WWE SmackDown प्रीव्यू: Roman Reigns को मिलेगी बड़ी चुनौती, भारतीय Superstar रचेगा इतिहास? 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक बार फिर प्रोमो देते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बता दें हाल ही में WrestleMania Backlash के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का रीमैच बुक किया जा चुका है और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स अपने मैच को हाइप करती हुई दिखाई दे सकती हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।

4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी जेन रीमैच

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर vs सैमी जेन का मैच देखने को मिला था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने सैमी जेन पर दबदबा बनाया था। हालांकि, इससे पहले कि ड्रू, सैमी पर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच जीत पाते, सैमी जेन क्राउड से होते हुए वहां से चले गए थे। इस वजह से इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को काउंटआउट के जरिए जीत मिली थी।

अब इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच होने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते एक बार फिर सैमी जेन मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर से बचकर भाग जाएंगे या फिर इस बार मैकइंटायर, सैमी जेन को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब रहेंगे।

3- WWE SmackDown में जिंदर महल vs सैमी जेन (आईसी चैंपियनशिप मैच)

WWE SmackDown में इस हफ्ते रिकोशे को जिंदर महल के खिलाफ मैच में अपना आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करना है। देखा जाए तो सैमी जेन को हराकर आईसी चैंपियन बनने के बाद से ही रिकोशे फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं और वो अभी तक कई सुपरस्टार्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं।

यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रिकोशे, जिंदर महल को हराकर एक बार फिर अपना आईसी टाइटल डिफेंड करने में सफल रहते हैं या फिर इस बार जिंदर महल, रिकोशे को हराते हुए नए आईसी चैंपियन बन जाएंगे। बता दें, अगर भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल इस मैच में नए आईसी चैंपियन बनते हैं तो वो इतिहास रच देंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिंदर महल अभी तक अपने करियर में यह टाइटल नहीं जीत पाए हैं।

2- RK-Bro WWE SmackDown में द उसोज के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने आएंगे नजर?

WWE Raw में इस हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज ने आकर Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro को टाइटल यूनिफिकेशन मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। यही नहीं, द उसोज ने टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराने के बाद रैंडी ऑर्टन को सुपरकिक देकर धराशाई कर दिया था।

इस चीज़ के जरिए द उसोज और RK-Bro के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि RK-Bro, द उसोज के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाने के लिए इस हफ्ते SmackDown में नजर आते हैं या नहीं। अगर इस हफ्ते RK-Bro ब्लू ब्रांड में नजर आते हैं तो संभव है कि वो द उसोज के खिलाफ टाइटल यूनिफिकेशन मैच के लिए हामी भर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन द्वारा किये हमले के बाद शिंस्के नाकामुरा का क्या होगा अगला कदम?

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा को रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देना भारी पड़ा था और बता दें, इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस द्वारा नाकामुरा को गले लगाए जाने के बाद द उसोज ने नाकामुरा पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि इस हमले के बाद शिंस्के नाकामुरा का अगला कदम क्या होगा।

संभव है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान शिंस्के नाकामुरा एक बार फिर रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं और इस बार वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच की मांग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस, शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

App download animated image Get the free App now