WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 6 मार्च, 2020

एलिमिनेशन चैंबर से पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड हुआ। ये शो उतना अच्छा नहीं रहा। हालांकि इस शो में एक्शन जरूर देखने को मिला। शो की शुरूआत एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने ए मोमेंट ऑफ ब्लिस से की। जिसमें nWO का फैक्शन नजर आया। फैंस इसे देखकर काफी खुश हुए। इसी सैगमेंट में नाकामुरा, सैमी जेन, सिजेरो और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखलअंदाजी भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला

विमेंस डिवीजन के मैच भी काफी शानदार इस हफ्ते रहे। बेली और साशा बैंक्स ने फिर जीत हासिल की। मेन इवेंट में एक शानदार गौंटलेट मैच देखने को मिला।

# ए मोमेंट ऑफ ब्लिस में nWo, नाकामुरा, सैमी जेन, स्ट्रोमैन और सिजेरो आए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# साशा बैंक्स और बेली ने नेओमी, लेसी इवांस को हराया

# शेमस ने अपोलो क्रूज को दी मात

# कार्मेला और डाना ब्रूक को फायर एंड डिजायर ने हराया। जिगलर ने की मदद।

# सीना को फीन्ड ने दी धमकी

# गौंटलेट मैच में रॉबर्ट रूड और जिगलर की हुई जीत। हैवी मशीनरी ने पूरे मैच में किया अच्छा प्रदर्शऩ।

Quick Links

App download animated image Get the free App now