WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 11 दिसंबर 2020

SmackDown
SmackDown

SmackDown का एपिसोड काफी बेहतर साबित हुआ। WWE ने एपिसोड की शुरुआत SmackDown विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन से की। दोनों के बीच ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही मैच तय हो गया। इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप की दुश्मनी आगे बढ़ी जहां डॉल्फ ज़िगलर ने मोंटेज फोर्ड का सामना किया। इस दौरान पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को जीत मिली।

बिग ई का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से देखने को मिला था। इस मैच में उनकी हार हुई। यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन का बिल्डअप देखने को मिला। इस दौरान केविन ओवेंस ने प्रोमो कट किया और इस दौरान जे उसो ने उनपर हमला किया। रोमन रेंस लड़ने के मूड में आए थे लेकिन रुक गए। बैकस्टेज रेंस ने ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया।

ये भी पढ़ें;- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ी

बिली के और नटालिया की एक टैग टीम मैच में बड़ी हार हुई और रायट स्क्वाड ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही ओटिस और चैड गेबल ने सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा का सामना किया। इस दौरान ओटिस और उनके साथी को हार मिली। SmackDown के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को कार्मेला के खिलाफ डिफेंड किया।

इस दौरान दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खैर, अंत में जाकर मैच DQ से खत्म हुआ। मैच के बाद कार्मेला ने साशा बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया था। देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड अच्छा था। आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों के साथ वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।

- SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाली थी। इसके बावजूद कार्मेला वहां नहीं आयी। वो बड़ी स्क्रीन पर मौजूद थीं और साशा बैंक्स ने उन्हें ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही चुनौती दे दी। बड़ा टाइटल मैच तय हुआ

- SmackDown में डॉल्फ ज़िगलर ने मोंटेज फोर्ड को हराया

- SmackDown में सैमी जेन ने काउंटआउट से बिग ई को पराजित किया

- SmackDown में केविन ओवेंस ने प्रोमो कट किया। जे उसो ने उनपर हमला किया लेकिन वो पूर्व टैग टीम चैंपियन पर भारी पड़ गए। रोमन रेंस ने एंट्री की लेकिन वो रिंग में आए। बिना चले गए। ओवेंस उन्हें ढूंढते हुए बैकस्टेज गए। रोमन ने यहां ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया

SmackDown में रायट स्क्वाड ने नटालिया और बिली के को टैग टीम मैच में आसानी से हराया

- SmackDown में सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने टैग टीम मैच में ओटिस और चैड गेबल को हराया

- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत DQ से हुआ। मैच के बाद कार्मेला ने साशा बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया

Quick Links

App download animated image Get the free App now