WWE SmackDown में Roman Reigns का पुराने दुश्मन से हुआ आमना-सामना, WrestleMania में मैच के मिले संकेत

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की जबरदस्त वापसी के साथ-साथ कई सरप्राइज़ देखने को मिले हैं। मौजूदा टैग टीम चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ट्राइबल चीफ लंबे समय बाद एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे।

इस साल की शुरुआत में हुए WrestleMania 39 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को हराकर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इस मैच में सोलो सिकोआ ने रोमन को जीतने में मदद की थी। हालिया SmackDown में कोडी रोड्स और जे उसो के ओपन चैलेंज का जवाब ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने दिया था। अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में अमेरिकन नाईटमेयर और जे उसो ने जीत दर्ज की और एक बार फिर से अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

मैच के बाद द ब्लडलाइन की एंट्री देखने मिली थी। स्टेज के पास रोमन रेंस और कोडी रोड्स WrestleMania 39 के बाद हुए Raw के बाद पहली बार आमने-सामने आए थे। दोनों का फेस-ऑफ हुआ, साथ ही उन्हें अलग करने के लिए SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस और ऑफिशियल्स को बाहर आना पड़ा।

इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि फैंस को अगले साल WrestleMania 40 में फिर से रोमन रेंस vs. कोडी रोड्स का मैच देखने को मिल सकता है। Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि WWE के प्लान के अनुसार, अमेरिकन नाईटमेयर अगले साल फिर से WrestleMania को मेन इवेंट कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"कोडी की स्टोरी यह है कि वो उस टाइटल को जीतना चाहते हैं, जो उनके पिता नहीं जीत पाए थे। यह रोमन की चैंपियनशिप है। यही टाइटल और स्टोरी है। तो अभी जो है वो यह है कि अगले साल कोडी का WrestleMania को मेन इवेंट करना लगभग तय है।"

WWE Crown Jewel 2023 में हो सकता है LA Knight और Roman Reigns का मुकाबला

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने लगभग दो महीने बाद WWE प्रोग्रामिंग में वापसी की है। पहली बार रोमन और एलए नाइट का आमना-सामना देखने मिला था। शो खत्म होने से ठीक पहले रेंस ने रिंग में एंट्री करके नाइट को स्पीयर मारा था। Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच बड़ा मुकाबला देखने मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now