WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की दमदार वापसी और शानदार अंत के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
स्मैकडाउन में आए लैसनर
स्मैकडाउन में आए लैसनर

स्मैकडाउन का एपिसोड इस बार वो कमाल कर गया जो शायद पिछले कुछ समय से नहीं कर पाया था। दरअसल , ब्रॉक लैसनर ने वापसी की और डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन को चैलेंज कर दिया। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की पिटाई सबको पसंद आई क्योंकि इससे एक नई कहानी का आगाज साफ दिखा। देखा जाए तो स्मैकडाउन इस बार काफी अच्छी थी।

(स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। )

(स्मैकडाउन का ये एक अच्छा एपिसोड था। मेरे ख्याल से फॉक्स के लिए इन्होंने तैयारी शुरु कर दी है )

(स्मैकडाउन का एक अच्छा एपिसोड)

(सही में मजेदार अंत और अच्छा शो। ब्रायन और रोमन रेंस को एक टीम में देखना है)

(शो का अंत काफी धमाकेदार था )

(फॉक्स के पहले एपिसोड में कोफी Vs लैसनर, सभी को पता है कि क्या होने वाला है। लैसनर बेल्ट पर कब्जा करेंगे।)

(4 अक्टूबर की स्मैकडाउन में कोफी बनाम लैसनर होने वाला है, ये शो धमाकेदार होने वाला है)

(ये अच्छा है कि ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में फिर आए)

(ब्रॉक लैसनर अक्टूबर 4 को होने वाली स्मैकडाउन में कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच लड़ेंगे। 15 साल बाद लैसनर का स्मैकडाउन में मैच होगा है। )

(ब्रॉक लैसनर Vs कोफी किंग्सटन काफी धमाकेदार होगा)

(ऐसा लग रहा है कि आने वाले टाइम में रोमन रेंस फिर से ब्रॉक को चैलेंज करेंगे जब लैसनर कोफी से टाइटल लेकर कुछ दिन अपने पास रखेंगे।)

(ब्रॉक लैसनर चौथी बार WWE चैंपियन बनना चाहते हैं)

(स्मैकडाउन के मेन इवेंट में देखा गया कि रोवन और हार्पर ने रेंस और ब्रायन को मारा। उम्मीद है कि फॉक्स पर होने वाली है स्मैकडाउन में एक टैग टीम मैच दिखे। ये एक स्ट्रोरीलाइन नजर आ रही है। )

(रोमन रेंस अब रोवन और हार्पर को मजबूत बना रहे हैं। )

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now