SummerSlam में दो दिग्गज चैंपियंस ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

Enter ca

इस बार का समरस्लैम काफी शानदार रहा। विमेंस डिवीजन में हुए मैच में जबरदस्त सफलता हासिल की। शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच और कार्मेला को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। बैकी लिंच ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो जीत नहीं पाई। बैकी लिंच ने मैच के अंत में शार्लेट फ्लेयर पर अटैक कर दिया। शार्लेट फ्लेयर ने ये टाइटल अपने नाम कर दो रिकॉर्ड और अपने नाम किए।

ट्रिस ने अभी तक एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 40 पीपीवी में 23 बार जीत हासिल की थी। लेकिन ये रिकॉर्ड अब शार्लेट फ्लेयर ने तोड़ दिया है। उन्होंने 32 मैचों में 24 बार जीत हासिल कर ट्रिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने 7 टाइटल जीतने की ट्रिस की बराबरी भी कर ली है। शार्लेट फ्लेयर का WWE में विमेंस डिवीजन में काफी ऊंचा है।उनके मूव्स और स्किल दूसरों से काफी बेहतर है। उन्होंने पिछले तीन चार सालों में काफी सफलता हासिल की है। उनका रिकॉर्ड तोड़ना भी दूसरे सुपरस्टार्स के लिए काफी मुश्किल है।

@charlottewwe truly is #TheQueen...

A post shared by WWE (@wwe) on Aug 20, 2018 at 12:06pm PDT

सैथ रॉलिंस ने भी जिगलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। डीन एंब्रोज की मदद से उन्होंने ये चैंपियनशिप अपने नाम की। सैथ रॉलिंस 7वें ऐसे सुपरस्टार बन गए है जिन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की है। सैथ रॉलिंस से पहले ये कारनामा उनके जनरेशन वाला कोई भी सुपरस्टार नहीं कर पाया है। ये कामयाबी उन्हें जल्द ही मिल गई है। फैंस भी सैथ रॉलिंस को काफी चैंट्स करते हैं।

.@WWERollins is now the 7th Superstar in @WWE history to be a multi-time @WWE Champion, a multi-time tag team champion, and a multi-time Intercontinental Champion.
The others are @steveaustinBSR, @TheRock, @TripleH, @ShawnMichaels, @BretHart, and @EdgeRatedR. #DoubleTripleCrown
— WWE Stats & Info (@WWEStats) August 21, 2018

Quick Links

App download animated image Get the free App now