"मैं Roman Reigns की बादशाहत खत्म कर सकता हूं"- WWE Superstar Braun Strowman ने ट्राइबल चीफ को ललकारा

Pankaj
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया बड़ा बयान

Braun Strowman: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने अब रोमन रेंस को चुनौती पेश की है। उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते हैं। रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का इतिहास बहुत ही तगड़ा रहा हैं।

अगस्त 2020 में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। चैंपियन के रूप में उन्हें अब 800 दिन से ज्यादा हो गए। पिछले तीन साल उनके लिए शानदार रहे हैं। अभी तक कोई उन्हें नहीं हरा पाया। कई दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज भी उन्हें पिन करने में नाकाम रहे हैं।

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी रोमन रेंस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया

Toronto Sun को हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने रोमन रेंस को लेकर कहा,

मुझे देखो और मैं कई रेसलर्स के खिलाफ रिंग में गया हूं। मुझे रिंग में जाने का मौका मिले, जीतने का मौका मिले, टाइटल के लिए मौका मिले, मेरा मतलब, चलो रियल चीजों पर बात करते हैं, अब वक्त आ गया है कि किसी को रोमन रेंस से टाइटल लेने पड़ेंगे। मैं उनकी बादशाहत खत्म कर सकता हूं।

पिछले साल स्ट्रोमैन को WWE ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद सभी को गुस्सा आ गया था। कुछ महीने पहले उन्होंने दोबारा वापसी की। तब लगा था कि शायद रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी शुरू होगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। रेंस और स्ट्रोमैन दोनों ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। ये बात तय है कि आने वाले समय में दोनों के बीच मुकाबला होगा। दोनों इससे पहले भी कई अच्छे मैच फैंस को दे चुके हैं।

स्ट्रोमैन की राइवलरी इस समय गुंथर के साथ चल रही है। आने वाले समय में दोनों के बीच मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। WWE ने वापसी के बाद स्ट्रोमैन को कुछ खास पुश नहीं दिया है। अब देखना होगा कि अगले साल उन्हें बड़ा पुश मिलेगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now