WWE में डेब्यू के बाद 31 साल का पूर्व चैंपियन Raw या SmackDown में से किस ब्रांड का बनेगा हिस्सा? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा   

..
कंपनी जेड कार्गिल के लिए बना रही है बड़े प्लान
WWE ने Jade Cargill के लिए बनाए हैं बड़े प्लान

Jade Cargill: पूर्व AEW सुपरस्टार जेड कार्गिल (Jade Cargill) अब दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी (WWE) का हिस्सा हैं। उनके लिए WWE के द्वारा बनाए जा रहे प्लान को बहुत ही सीक्रेट रखा जा रहा है। हाल ही में आई एक खबर में कार्गिल डेब्यू के बाद किस ब्रांड का हिस्सा बन सकती हैं इसके बारे में बताया गया है।

हालिया Raw के एपिसोड के दौरान जेड कार्गिल ने फैंस से ट्वीट करके पूछा कि कौन उनका पहला शिकार बनेगा? यहां पर उन्होंने "#WWERaw" का उपयोग किया था। PW Insider ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि पूर्व TBS चैंपियन जेड कार्गिल रेड ब्रांड शो का हिस्सा बन सकती हैं। अभी तक कार्गिल के किसी भी ब्रांड में जाने का कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है।

जेड कार्गिल के WWE जॉइन करने के बाद से उनके लिए कंपनी के द्वारा बनाए गए प्लान पर कई अपडेट आए हैं। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि जेड किस ब्रांड का हिस्सा बन सकती हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया थ कि वो सीधे मेन रोस्टर में डेब्यू कर सकती हैं। वहीं, कुछ जानकारों का मानना है कि जेड को NXT में कुछ समय बिताना चाहिए।

जेड कार्गिल ने साल 2020 में AEW के जरिए अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। अपनी बेहतरीन फिजिक और शनादार इन-रिंग स्किल्स से उन्होंने सभी को बहुत प्रभावित किया था। वो AEW की पहली TBS चैंपियन बनी और रिकॉर्ड 508 दिनों तक इस चैंपियनशिप को अपने पास बनाए रखा था। इसके अलावा वो AEW में 60 मैचों तक अनडिफिटेड रही थीं।

मौजूदा WWE NXT विमेंस चैंपियन ने Jade Cargill के खिलाफ मैच पर बात की

मौजूदा WWE NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने New York Post के साथ बातचीत के दौरान 31 साल की जेड कार्गिल के खिलाफ मैच के बारे में में कहा,

"मैं सभी को देखती रहती हूं। यह मेरे हिसाब से अच्छा है। इस समय कई विमेंस स्टार्स हैं और उनके पास मौकों की कमी नहींं है। मेरा मानना है कि जब वो यहां आएंगी तब उन्हें और कई चीजें करनी होंगी, अगर वो कर लेंगी तब आप उनकी तरफ देखें, वो एक स्टार हैं। मुझे भी कई और विमेंस स्टार्स के साथ रिंग शेयर करने का मौका मिलेगा।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now