"कई चैंपियनशिप रन लंबे समय से चल रहे हैं"- फेमस WWE Superstar ने Roman Reigns समेत मौजूदा चैंपियंस के खिलाफ मैच के दिए संकेत

..
रोमन रेंस हैं मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन
रोमन रेंस हैं मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) को इस समय फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में किसी बड़ी चैंपियनशिप को जीतने के इरादे जाहिर किए हैं। नाइट ने निकट भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ स्टोरीलाइन के भी संकेत दिए हैं।

Pro Wrestling Talk STL के साथ हुए हालिया इंटरव्यू में एलए नाइट ने WWE की किसी चैंपियनशिप को जीतने की इच्छा जताई है। उन्होंने गुंथर की आईसी चैंपियनशिप, रे मिस्टीरियो की यूएस चैंपियनशिप, सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप या रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने के संकेत दिए। उन्होंने कहा,

"आप जानते हैं, मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ अपनी दीवार पर जोड़ने के बारे में सोच रहा हूं। आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप या अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से कुछ भी वहां होना अब जरूरी है।"

एलए नाइट ने कहा,

"फिलहाल WWE में कई चैंपियनशिप रन लंबे समय से चल रहे हैं। क्या इसका मतलब यह है कि आपको वहां जाकर उनसे मुकाबला करना चाहिए, या उन्हें मात देनी चाहिए। देखिए इसका दूसरी चीज़ों से पूरी तरह से अलग कनेक्शन है। एक चीज़ जो हो सकती है कि आप उस स्टार को मात दें, जो एक या दो महीने से चैंपियन हो या आप वो हो जो लंबे चैंपियनशिप रन को खत्म कर दें। इससे कुछ चीज़ें सामने आएंगी। अब क्या मैं वो हूं? मुझे नहीं पता लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं यह करना पसंद करूंगा। इसी तरह का कुछ मैं करना चाहता हूं। चाहे कोई इसके लिए मुझे चुनें, या नहीं। जैसा भी हो, लेकिन मैं ऐसा ही चाहता हूं। बाकी समय ही बता सकता है।"

youtube-cover

Roman Reigns ने WWE के एक और मुकाम को किया हासिल

रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने 1040 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में WWE चैंपियन के रूप में 500 दिनों को पूरा किया है। अपने इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान उन्होंने जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग जैसे कुछ दिग्गजों समेत कंपनी के कई टॉप स्टार्स को मात दी है। हाल ही में रोमन रेंस ने लगातार तीन सालों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहने के तीन दशक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now