"अगर The Rock आपको धोखा देते हैं तो मैं आपकी मदद करूंगा" - WWE दिग्गज Roman Reigns को अपने करीबी दोस्त का मिला साथ 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) भले ही अभी ट्राइबल चीफ बने हुए हैं लेकिन द रॉक (The Rock) द्वारा उनसे सबकुछ छीने जाने के संकेत मिल चुके हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में रोमन और रॉक के बीच टेंशन भी देखने को मिली थी। बता दें, पीपल्स चैंपियन ब्लडलाइन का वन हैंड जेस्चर ना देकर अपनी ऊंगलियों से 'L' साइन बनाते हुए दिखाई दे चुके हैं।

इस वजह से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि द ग्रेट वन WWE में हेड ऑफ द टेबल के साथ होने का नाटक कर रहे हैं और वो रोमन रेंस को धोखा देकर उन्हें ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड से पहले रोमन रेंस ने X पर द रॉक और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में द रॉक को 'L' हैंड साइन बनाते हुए देखकर रोमन के करीबी दोस्त जैरियस 'जेजे' रॉबर्टसन काफी चिंतित हो गए और उन्होंने मदद की पेशकश कर दी।

बता दें, जैरियस और ट्राइबल चीफ काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। यही नहीं, रोमन रेंस ने एक बार रॉबर्टसन को OG Honorary Uce भी कहा था। उन्होंने X पर रोमन द्वारा किए पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा,

"रोमन रेंस, अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं द रॉक के इरादों को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। वो अपने हाथ से L का साइन बना रहे हैं। अगर आपको बैकअप की जरूरत पड़ती है तो मुझे याद करें।"

जैरियस रॉबर्टसन WWE हॉल ऑफ फेमर 2018 में कई इंडक्टी में से एक थे और उन्हें वॉरियर अवॉर्ड दिया गया था। उन्हें यह अवॉर्ड लीवर से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी से लड़ने की क्षमता को देखकर दिया गया। उनकी कई लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी।

WWE दिग्गज The Rock और Roman Reigns WrestleMania 40 Night 1 को मेन इवेंट कर सकते हैं

द रॉक ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने का सुझाव दिया था। अगर यह मुकाबला ऑफिशियल होता है तो संभावना ज्यादा है कि इसे WrestleMania 40 Night 1 के मेन इवेंट में कराया जाएगा।

रॉक ने इस मुकाबले में शर्त जोड़ी है कि उनके और रोमन रेंस के यह मुकाबला जीतने की स्थिति में WrestleMania 40 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्लडलाइन रूल्स मैच में डिफेंड होंगी। वहीं, टैग टीम मैच में रॉक & रोमन के हारने की स्थिति में टाइटल मैच से ब्लडलाइन को बैन कर दिया जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now