"उनकी कहानी की किसी को परवाह नहीं है" - WWE WrestleMania से पहले Roman Reigns और The Rock ने उड़ाई अपने सबसे बड़े दुश्मन के सपनों की धज्जियां

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक

Roman Reigns: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) हाल ही में जिमी फैलन (Jimmy Fallon) के The Tonight Show पर नज़र आए। इस दौरान रोमन और रॉक ने कोडी की स्टोरी को लेकर उनका मजाक उड़ाया। इसके साथ ही ये दोनों सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए।

जिमी फैलन ने अपने शो पर WrestleMania 29 से जुड़ी रेंस और सैथ की एक तस्वीर दिखाई। इस तस्वीर को देखने के बाद ट्राइबल चीफ ने रॉलिंस को 'क्लाउन इमोजी' बताते हुए उनपर तंज कसा। जल्द ही, जिमी ने कोडी रोड्स के लहूलुहान होने का जिक्र करके ब्लडलाइन से उनकी स्टोरी के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए रोमन रेंस ने कहा कि कोडी गलत किताब पढ़ रहे हैं और किसी को भी उनकी कहानी की परवाह नहीं है।

रोमन ने आगे कहा कि रोड्स उनका दो सालों से पीछा कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही अमेरिकन नाईटमेयर को हराकर किताब बंद कर दी है। रेंस ने बताया कि उन्होंने इस चीज़ के जरिए प्रो रेसलिंग में अपनी फैमिली की ताकत का प्रदर्शन किया है। जल्द ही, द रॉक ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को बैडेस बताया।

यही नहीं, रॉक ने कोडी की स्काईवॉकर और सैथ की जोकर से तुलना कर दी। द ग्रेट वन ने अपने टैग टीम मैच के बारे में बात करते हुए यह खुलासा किया कि वो रोमन रेंस के साथ मिलकर अपने मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यही नहीं, फाइनल बॉस ने यह भी कहा कि वो ट्राइबल चीफ के साथ मिलकर WrestleMania को काफी बड़ा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

WWE Raw में द रॉक और रोमन रेंस के हाथों सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स की हालत हुई थी खराब

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में हुए सैथ रॉलिंस vs सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन रूल्स मैच में द रॉक ने दखल देते हुए सैथ पर खतरनाक हमला कर दिया था। जल्द ही, कोडी रोड्स अपने साथी को बचाने आ गए थे। हालांकि, रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर उनकी भी हालत काफी खराब कर दी थी। यह देखना रोचक होगा कि कोडी & सैथ WrestleMania में इस चीज़ का बदला ले पाते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now