WWE न्यूज़: WWE चैंपियन का खास दोस्त हुआ रिंग में चोटिल, 3 सुपरस्टार्स ने किया था हमला

जेवियर वुड्स
जेवियर वुड्स

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कंफर्म किया है कि स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम चैंपियन जेवियर वुड्स रॉ में चोटिल हो गए हैं। रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि अभी तक उनके इंजरी के बारे में WWE की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

इस हफ्ते रॉ में स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस ने द रिवाइवल का सामना किया। हालांकि, यह मैच ज्यादा देर नहीं चल सका और जल्द ही ऑर्टन ने बिग ई को RKO दे दिया। भले ही इस मैच में द न्यू डे की डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत हुई, लेकिन इस मैच के बाद ऑर्टन ने रिवाइवल के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियंस की खूब पिटाई की।

यह भी पढ़े: रे मिस्टीरियो के बेटे ने उन्हें मास्क उतारने और WWE से रिटायरमेंट लेने से रोका

जल्द ही कोफ़ी किंग्सटन अपने साथियों को बचाने आए, लेकिन वह भी द वाइपर के आगे टिक नहीं सके। इतना ही नहीं, ऑर्टन ने WWE चैंपियन को जकड़ रखा था ताकि वह रिवाइवल के हाथों उनके साथी जेवियर वुड्स को चोटिल होते हुए देख सके।

WWE ने अपने वेबसाइट पर वुड्स के बारे में यह स्टेटमेंट जारी किया-

"इस हफ्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल द्वारा बुरी तरह मार खाने के बाद ज़ेवियर वुड्स को आगे की जांच के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है।"

जेवियर वुड्स की चोट कितनी गंभीर है, इसके बारे में अभी भी कुछ कह पाना मुश्किल है। इस वक़्त सभी फैंस की निगाहें स्मैकडाउन लाइव पर होगी जहां वुड्स की चोट को लेकर अपडेट दिया जा सकता है और क्या उनके चोटिल होने के कारण द न्यू डे को अपना स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम टाइटल छोड़ना पड़ेगा या नहीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now