IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का छक्के से स्वागत करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने किया बड़ा खुलासा, पहले से बनाकर आये थे खास योजना

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की (Photo Credit: BCCI)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की (Photo Credit: BCCI)

DC vs MI: आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क जमकर धमाल मचा रहे हैं और उनकी धुआंधार बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद ही फ़ायदेमंद साबित हो रही है। मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी कमाल की बल्लेबाजी की और डीसी के लिये संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। इस बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह का भी शानदार तरीके से सामना किया और उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। मैच के बाद मैकगर्क ने बताया कि वह पहले से ही दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की गेंदबाजी के फुटेज देख कर आये थे।

दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था और मिचेल मार्श के चोटिल हो जाने के बाद, प्लेइंग XI में भी जगह दी। मैकगर्क ने खुद पर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले मैकगर्क ने 27 गेंदों में 84 रन बनाये, जिसमें बुमराह की 4 गेंदों में 15 रन भी शामिल रहे।

इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढ़ता है - जेक फ्रेजर-मैकगर्क

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्रेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैकगर्क ने कहा, "मैं काफी नर्वस था। मैंने पूरा दिन बुमराह की फुटेज देखने में बिताया। लेकिन गेम में, सब कुछ बदल जाता है, और आपको बस गेंद को देखने पर ध्यान देना होता है। मुझे छक्का मारने में मजा आया, लेकिन सर्वश्रेष्ठ द्वारा चुनौती दी जाना भी बहुत अच्छा था। इस तरह की पारियों से मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और मेरे साथियों को भरोसा मिलता है कि वे अब टॉप ऑर्डर में मेरी बल्लेबाजी पर निर्भर रह सकते हैं।"

मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दिल्ली के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम ने लीग में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाते हुए 257/4 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस पूरे ओवर खेलकर 247/9 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now