IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार सातवीं जीत, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की LSG के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल (Photo Credit: BCCI)
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल (Photo Credit: BCCI)

LSG vs RR: लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2024 के 44वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन में अपनी आठवीं जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 196/5 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 199/3 का स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई करने से अब सिर्फ एक जीत दूर है।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरूआती दो ओवरों में ही साबित होता नजर आया। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के पहले ओवर में दो चौके के साथ शुरुआत करने वाले क्विंटन डी कॉक तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए और 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस खाता खोले बिना ही आउट हो हो गए, जिन्होंने पिछले मैच में नाबाद शतक बनाया था। यहाँ से कप्तान केएल राहुल को दीपक हूडा का साथ मिला, दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया और 115 रन जोड़े। इस दौरान राहुल ने 31 और दीपक ने 30 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस साझेदारी का अंत 13वें ओवर में 126 के स्कोर पर हुआ और दीपक हूडा 31 गेंदों में 50 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। लखनऊ की टीम ने 15वें ओवर में 150 रन पूरे किये लेकिन 16वें ओवर में निकोलस पूरन (11) का विकेट गंवा दिया। राहुल ने 48 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए 76 रनों की पारी खेली। उनका विकेट 18वें ओवर में 173 के स्कोर पर गिरा। आखिरी के ओवरों में ज्यादा तेजी से रन नहीं आये और इसी वजह से टीम 200 का स्कोर नहीं हासिल कर पाई। आयुष बदोनी 18 और क्रुणाल पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने की शानदार शतकीय साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआती दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में ही स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। हालाँकि, छठे ओवर में जोस बटलर का विकेट गिरा और वह 18 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 18 गेंदों में 24 रन बनाकर सातवें ओवर में 60 के स्कोर पवेलियन लौटे। इम्पैक्ट प्लेयर रियान पराग कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 14 रन बनाकर अनुभवी अमित मिश्रा का शिकार बने।

यहाँ से कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने लखनऊ के गेंदबाजों को निशाना बनाया और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इनके बीच चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों में 121 रनों की अविजित साझेदारी हुई, जिसकी मदद से राजस्थान रॉयल्स ने एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सैमसन ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। वहीं, जुरेल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाये। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now