4 बड़े बोच जो WWE WrestleMania 39 की नाईट 2 में देखने को मिले

..
कुछ गलतियाँ जो सुपरस्टार्स से हो जाती हैं
WWE WrestleMania 39 में कुछ सुपरस्टार्स से बोच हुए

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) अब पीछे छूट चुका है। हालांकि, फैंस अभी भी इस मेगा इवेंट में हुई कुछ चौंकाने वाली चीजों को याद कर रहे होंगे। कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए जबरदस्त मैच का परिणाम शॉकिंग था। यह कहा जा सकता है कि कंपनी ने इवेंट को सफल बनाने की पूरी कोशिश की थी।

भले ही कंपनी अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारी काफी पहले से शुरू कर देती है लेकिन सुपरस्टार्स या क्रिएटिव टीम से शो के दौरान कुछ ना कुछ गलती हो ही जाती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बोच के बारे में जानेंगे जो WrestleMania 39 के नाईट 2 में देखने मिले।

4- WWE WrestleMania 39 में Shayna Baszler को हुई थी जूतों को लेकर समस्या

नाईट 2 के चौंकाने वाले मोमेंट्स में से एक तब देखने मिला, जब शेना बैज़लर कई मिनट तक रिंग से बाहर रही थीं, उसके बाद शेना बिना जूतों के ही रिंग में आ गईं। कई फैंस का मानना था कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन को किसी चोट का सामना करना पड़ रहा था। इसके बावजूद भी वो मैच में बनी हुई थीं।

रोंडा राउजी और शेना बैज़लर का सामना लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज, नटालिया-शॉट्ज़ी और चेल्सी ग्रीन-सोन्या डेविल की टीम से हुआ था। पूर्व UFC स्टार्स सबमिशन के जरिए जीत दर्ज करने में सफल रही थीं। अब वो बैकी लिंच और लीटा की WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं।

3- गुंथर ट्रिपल थ्रेट मैच की शर्त को भूल गए थे

गुंथर का मेन रोस्टर रन बहुत ही शानदार और प्रभावी रहा है। वो लगातार कंपनी के टॉप पर बने हुए हैं। WrestleMania में गुंथर का सामना ड्रू मैकइंटायर और शेमस से ट्रिपल थ्रेट मैच में हुआ था। आईसी चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मुकाबला निश्चित ही शो के सबसे जबरदस्त मैचों में से एक था।

मैच के दौरान एक समय ऐसा लगा था कि जैसे गुंथर यह भूल गए हों कि वो ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं। शेमस ने रिंग जनरल को Cloverleaf मूव में फंसा लिया था, उसके बाद गुंथर किसी तरह रिंग को छूने लगे थे। मौजूदा आईसी चैंपियन यह भूल गए थे कि यह ट्रिपल थ्रेट मैच नो DQ शर्त के साथ रहते हैं। ऐसे में कोई रोप ब्रेक या काउंटआउट मान्य नहीं होता।

2- बियांका ब्लेयर ने ओस्का का एक मूव सेल नहीं किया

WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर ने ओस्का को हराकर सफलतापूर्वक अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की है। मैच के अंत में उन्होंने ओस्का को डेडलिफ्ट लगाकर KOD मूव दिया था। इसके थोड़े देर पहले ही ओस्का ने ब्लेयर पर बैक फिस्ट मूव लगाया था, जिसे मौजूदा चैंपियन ने बिल्कुल भी सेल नहीं किया।

इस मूव के रिएक्शन से यह लग रहा था कि EST ओस्का के बैकफिस्ट मूव से बचना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। ब्लेयर का सारा ध्यान KOD लगाकर मैच को जीतने में था, जिसके कारण ब्लेयर इस बोच की शिकार हो गई थीं। ओस्का अभी तक WrestleMania में जीत नहीं दर्ज कर सकी हैं।

1- WWE WrestleMania 39 में शेन मैकमैहन को वापसी के बाद लगी घुटनों की चोट

शेन मैकमैहन की स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी बहुत ही चौंकाने वाली थी। हालांकि, वो शो ऑफ द शोज में एक बड़े बोच का शिकार हो गए थे। मिज़ के साथ मैच के थोड़ी देर बाद ही शेन को घुटनों की चोट का सामना करना पड़ा था। इस अनचाही चोट के कारण मैकमैहन खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

शेन ने रिंग में मिज़ के मूव से बचने के लिए हवा में छलांग लगाई, लेकिन इस दौरान उनका पैर मुड़ गया और वो मैच को जारी रखने में समर्थ नहीं दिख रहे थे। इसके बाद स्नूप डॉग, शेन की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने WrestleMania 39 के होस्ट मिज़ पर जीत भी दर्ज की थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now