5 बड़े कारणों से Raw के रैसलरों ने SmackDown पर हमला नहीं किया 

Enter caption

ये महीना सर्वाइवर सीरीज़ का है और ब्रांड स्प्लिट के बाद से ही हमें दोनों ब्रांड्स एक दूसरे के शो में जाकर लड़ाई करते हुए दिखी हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव ने रॉ ब्रांड पर हमला किया था और इसके बाद से ही सोशल मीडिया में सब यही सोच रहे थे कि स्मैकडाउन में रॉ का रोस्टर हमला करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

स्मैकडाउन लाइव ने रॉ ब्रांड पर हमला किया तो फैंस काफी खुश हो गए थे और सर्वाइवर सीरीज़ के लिए काफी उत्सुक हो गए थे। हालांकि, ये काफी अजीब था कि इतने बड़े शो से पहले भी हमें रॉ ब्रांड स्मैकडाउन लाइव पर हमला करते हुए नजर नहीं आया।

आइये जानें ऐसे 5 कारण जिनसे शायद रॉ ब्रांड ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर हमला नहीं किया।

#5 ताकि सारा ध्यान डेनियल ब्रायन के हील टर्न पर लगाया जा सके

WWE did not want to divert attention away from their swerve

इस समय सभी रैसलिंग फैंस चौंके हुए हैं। डेनियल ब्रायन नए WWE चैंपियन हैं और उन्होंने इस टाइटल को लो ब्लो देते हुए जीता था। अब वह एक हील बन चुके हैं और इस बात से फैंस अभी भी चौंके हुए हैं। एजे स्टाइल्स के खिलाफ हील टर्न करने के बाद से ही सब ब्रायन के हील टर्न के बारे में बात कर रहे हैं और अगर रॉ ब्रांड स्मैकडाउन पर हमला करता तो सब बिगड़ सकता था।

शायद इस कारण ही हमें रॉ ब्रांड स्मैकडाउन पर हमला करते हुए नजर नहीं आया। अगर ऐसा होता तो सब डेनियल ब्रायन के हील टर्न से ज्यादा रॉ ब्रांड द्वारा किए गए हमले के बारे में बातें करते। डेनियल ब्रायन एक बड़े सुपरस्टार हैं और ये हील टर्न स्मैकडाउन में काफी चीज़ों को बदल देगा।

ये एंगल काफी बड़ा था और रॉ ब्रांड द्वारा किए गए हमले के बाद कंपनी इस बड़े एंगल पर पूरा ध्यान नहीं दे पाती।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#4 रॉ ब्रांड के सभी पुरुष रैसलर्स एक दूसरे के ही दुश्मन बने बैठे हैं

I don't really think that Strowman is much of a team player

हर साल हमें स्मैकडाउन और रॉ के बीच 5 बनाम 5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच देखने को मिलता है। डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर भले ही एक दूसरे के साथ मिल कर लड़ सकते हैं लेकिन फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन कभी एक दूसरे के साथ मिलकर नहीं रह सकते हैं। कौन जानता है कि हील बॉबी लैश्ले के दिमाग में क्या चल रहा है। अगर ये सभी मिलकर स्मैकडाउन पर हमला करते तो काफी अजीब लगता।

अगर फेस और हील रैसलर्स मिलकर सर्वाइवर सीरीज़ से पहले लड़ते हुए नजर आते तो काफी अच्छा होता लेकिन ऐसा करने के लिए एक बड़ी स्टोरी दिखाने की जरूरत होती।

ये अच्छा हुए की मेंस टीम ने सर्वाइवर सीरीज़ से पहले स्मैकडाउन ब्रांड पर हमला नहीं किया क्योंकि अगर ऐसा होता तो चीज़ें अच्छी से ज्यादा बुरी बन सकती थी।

#3 रॉ के बड़े सुपरस्टार्स पार्ट टाइम रैसलर्स हैं

Did anyone actually expect Lesnar to appear on SmackDown Live?

स्मैकडाउन लाइव ब्रांड के अंदर कंपनी के कुछ बड़े सुपरस्टार्स हैं जो कि हर हफ्ते आकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। रॉ में सिर्फ दो बड़े सुपरस्टार्स हैं जो सर्वाइवर सीरीज़ में बड़े मुक़ाबलों का हिस्सा हैं जो कि फुल टाइम काम नहीं करते हैं।

ब्रॉक लैसनर को स्मैकडाउन में देखना काफी अजीब होता क्योंकि वह रॉ में ही कभी-कभी नजर आते हैं। ऐसा ही रोंडा राउजी के लिए कहा जा सकता है लेकिन कम से कम रोंडा ज्यादा मौक़ों पर तो लड़ते हुए नजर आती हैं।

भले ही पार्ट टाइम रैसलर्स स्मैकडाउन पर हमला ना कर पाते लेकिन फुल टाइम रैसलर्स ऐसा कर सकते थे। हालांकि, रॉ के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स से बिना ऐसा करना काफी अजीब होता। शायद इस कारण से ही हमें ये एंगल नहीं देखने को मिला। ये कहा जा सकता है कि टीम रॉ के मुकाबले टीम स्मैकडाउन एकजुट है।

#2 किसी और रैसलर को चोट ना लग सके

Becky Lynch's injury certainly put a dampener on things

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में स्मैकडाउन की महिला रैसलर्स ने आकर रॉ की महिला रैसलर्स पर हमला किया लेकिन इस दौरान विमेंस डिवीज़न की सबसे मशहूर रैसलर को चोट लग गई। भले ही स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट स्क्रिप्टेड होती हो लेकिन चोटें असली में लगती हैं। बैकी लिंच ने आकर सभी पर हमला किया और उनके पिछले स्मैकडाउन की बाकी महिला रैसलर्स भी आईं लेकिन इस दौरान नाया और लिंच का आमना-सामना हुआ और लिंच को चोट लग गयी।

लिंच के पूरे चेहरे से खून निकलने लगा और इस कारण उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया और उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर को दे दी गई।

बैकी के ना लड़ पाने के कारण WWE फैंस काफी गुस्सा हैं और शायद WWE ने किसी और रैसलर के चोटिल ना होने के लिए ये फैसला लिया। ऐसा हो भी सकता है क्योंकि जब ज्यादा रैसलर्स रिंग में हों तब किसी को भी चोट लग सकती है।

#1 चीज़ों को अलग दिखाने के लिए ऐसा किया गया है

Maybe there was never supposed to be an invasion this week

फैंस अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि WWE के अंदर चीज़ें उम्मीदों के मुताबिक होती हैं। पिछले कुछ समय में ऐसी कई चीज़ें हुई हैं जिनकी जानकारी फैंस को पहले से ही होती है। स्मैकडाउन ने जब रॉ ब्रांड पर हमला किया था तब सभी को यही लगा कि रॉ ब्रांड के सुपरस्टार्स भी स्मैकडाउन में जाकर हमला करेंगे।

शायद WWE ने चीज़ों को फैंस की उम्मीदों के मुताबिक ना करने के लिए ऐसा किया होगा।

रॉ से पॉल हेमन स्मैकडाउन में ज़रूर दिखाई दिए और शायद WWE सिर्फ ऐसा ही करना चाहती थी। अगर रॉ का पूरा रोस्टर स्मैकडाउन में आकर तभाई मचाता तो अच्छा नहीं लगता।

इस हफ्ते भले ही रॉ ने स्मैकडाउन पर हमला ना किया हो लेकिन एक बात तो माननी होगी कि स्मैकडाउन 1000 के बाद ये स्मैकडाउन का सबसे अच्छा एपिसोड था जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

App download animated image Get the free App now