5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना कैरेक्टर बदलने की सख्त जरूरत है 

WWE में कुछ सुपरस्टार्स को इस वक्त कैरेक्टर में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।
WWE में कुछ सुपरस्टार्स को इस वक्त कैरेक्टर में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।

WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में द फीन्ड के साथ आने के कारण अपने कैरेक्टर में बदलाव किया था। हालांकि, उन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की जरूरत नही थी लेकिन उन्होंने इसी के साथ यह बात साबित कर दी कि वह किसी भी रोल को बखूबी निभा सकती है। चैड गेबल ने भी हाल ही में अपने े कैरेक्टर में बदलाव करते हुए खुद को एक ज्यादा गंभीर किरदार में ढाल लिया है।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE SmackDown में इस हफ्ते देखने को मिल सकती है

पिछले साल बेली को भी हील टर्न लेने के कारण काफी फायदा हुआ था और इस कारण ही वह लंबे वक्त स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी रही। WWE इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के कारण काफी फायदा हुआ था और वर्तमान समय में भी कंपनी को कुछ सुपरस्टार्स को कैरेक्टर में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।

इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हर हाल में अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की सख्त जरूरत है।

5- अपोलो क्रूज को WWE में कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है

अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज एक टैलेंटेड WWE सुपरस्टार हैं जिनकी इन-रिंग स्किल काफी शानदार है, हालांकि, उन्हें अपने कैरेक्टर में काफी सुधार करने की जरूरत है। अपोलो अपने WWE करियर में ज्यादातर समय एक बेबीफेस के रूप में दिखाई दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि यही कारण है कि उन्हें कंपनी में इतनी ज्यादा सफलता नही मिल पाई।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस लड़ सकते हैं

हालांकि, अपोलो इस साल यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे लेकिन उनके इस चैंपियनशिप रन के दौरान कुछ ज्यादा मजेदार चीज देखने को नही मिली थी। हालांकि, अगर क्रूज चैंपियन रहते हुए हील स्टेबल द हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर लेते तो शायद आज परिणाम कुछ और ही होता। अपोलो क्रूज को इस वक्त कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है इसलिए जल्द ही उन्हें हील टर्न करा देना चाहिए।

4- एलिस्टर ब्लैक को WWE में कैरेक्टर चेंज की जरूरत है

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

जैलिना वेगा को हाल ही में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था और इस कारण कंपनी में उनके पति एलिस्टर ब्लैक के भविष्य के बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। ब्लैक WWE ड्राफ्ट के बाद से ही टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैं, हालांकि, इससे पहले भी वह कुछ खास परफॉर्म नही कर रहे हैं।

अब जबकि, ब्लैक इस वक्त टीवी से दूर है, WWE को इस दौरान उनके कैरेक्टर पर काम करके उन्हें नए रूप में रिंग में वापसी करानी चाहिए।

3- WWE में जैफ हार्डी के कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत है

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

जैफ हार्डी एक WWE लैजेंड हैं लेकिन यह कहना गलत नही होगा कि कंपनी में उनके सबसे बेहतरीन दिन बीत चुके हैं और इस वक्त WWE में वह एक मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। यह पूर्व WWE चैंपियन इस वक्त इलायस के साथ फ्यूड में है और अगर WWE इस फ्यूड को रोमांचक बनाना चाहती है तो उन्हें जल्द-से-जल्द हार्डी के कैरेक्टर में बदलाव करने के बारे में सोचना चाहिए।

2- WWE सुपरस्टार निकी क्रॉस

निकी क्रॉस
निकी क्रॉस

जब WWE सुपरस्टार निकी क्रॉस NXT में थी तो उन्होंने सैनिटी के मेंबर के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए एलेक्सा ब्लिस के साथ दोस्ती कर ली। एलेक्सा ब्लिस ने द फीन्ड के साथ आने के बाद ही क्रॉस के साथ अपनी दोस्ती तोड़ ली थी और उन्होंने इस हफ्ते रॉ में क्रॉस को धोखे से हराया था।

अगर क्रॉस, द फीन्ड की साथी ब्लिस से निपटने के लिए अपने पुराने NXT के दिनों वाले कैरेक्टर को अपनाती है तो इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड देखने में फैंस को काफी मजा आएगा।

1- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन एक नैचुरल हील है और वह अपने प्रोमोज के जरिए आसानी से दर्शकों को उनसे नफरत करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। आपको बता दें, कॉर्बिन एक हील सुपरस्टार के रूप में कॉन्सटेबल कॉर्बिन, किंग कॉर्बिन जैसे कई अलग-अलग किरदारों में दिखे थे। हालांकि, किंग कॉर्बिन के रूप में कॉर्बिन को शुरूआत में थोड़ी सफलता जरूर मिली थी लेकिन इसके बाद रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड के दौरान मिली लगातार हार के कारण कॉर्बिन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा।

वर्तमान समय में भी कॉर्बिन कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें इस वक्त अपने कैरेक्टर में बदलाव करने की सबसे ज्यादा जरूरत है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now