WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2020) में हुए मेंस टैग टीम मैच एलिमिनेशन मैच के दौरान स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस (Seth Rollins) ने खुद को जानबूझकर एलिमिनेट करा लिया था और यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉलिंस का एलिमिनेशन सर्वाइवर सीरीज के इतिहास का सबसे अजीब एलिमिनेशन था। इस मैच में हिस्सा लेने के बाद ही रॉलिंस अपनी वाइफ बैकी लिंच के साथ समय बिताने के लिए WWE से ब्रेक ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अचानक ही पुश मिलना बंद हो गया
यह देखना रोचक होगा कि साल 2021 में सैथ मसीहा के कैरेक्टर में ही WWE में वापसी करेंगे या फिर वापसी के बाद उनका कोई नया रूप देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें, कई WWE फैंस सैथ को वापसी के बाद बेबीफेस के किरदार में देखना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस कंपनी में किसी भी किरदार में वापसी करे लेकिन यह बात तो पक्की है कि वापसी के बाद उन्हें दोबारा मोमेंटम हासिल करने के लिए नए फ्यूड्स की जरूरत पड़ेगी।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ रॉलिंस वापसी के बाद फ्यूड कर सकते हैं।
5- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन को चैलेंज करेंगे सैथ राॅलिंस
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस ने रेसलमेनिया 34 में सबसे पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप (IC) पर कब्जा किया था। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि दो बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके सैथ रॉलिंंस कंपनी में वापसी के बाद एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो फिट होने के बावजूद भी लंबे वक्त से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं
वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक सैमी जेन (Sami Zayn) इस वक्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, इसलिए अगर WWE उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस से कराना चाहती है तो रॉलिंस बेबीफेस के रूप में कंपनी में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?
4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस
इस साल के शुरूआत में WWE के दो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियंस सैथ राॅलिंस और केविन ओवेंस के बीच काफी बेहतरीन फ्यूड देखने को मिला था और इसके बाद रेसलमेनिया 35 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ मैच भी फैंस को काफी पसंद आया था। केविन ओवेंस इस वक्त कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए अगर WWE यह फ्यूड कराना चाहती है तो रॉलिंस वापसी के बाद भी हील किरदार में दिखाई दे सकते हैं।
3- सैथ राॅलिंस WWE में NXT से आए किसी सुपरस्टार का सामना करेंगे
इस वक्त WWE के NXT रोस्टर में बेहतरीन सुपरस्टार्स की भरमार है और इस बात की संभावना कि सैथ वापसी के बाद NXT से मेन रोस्टर में आए किसी सुपरस्टार के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं। सैथ के प्रतिदंद्वी के रूप में NXT सुपरस्टार कोना रिव्स सही रहेंगे। हालांकि, NXT में बड़े सुपरस्टार्स की उपस्थिति में रिव्स को उतने मौके नही मिले थे लेकिन अगर रॉलिंस के साथ उनका फ्यूड कराया जाता है तो यह बात तो पक्की है कि इससे रिव्स को काफी फायदा होने वाला है।
2- WWE में भिड़ेंगे सैथ राॅलिंस और बिग ई?
सैथ रॉलिंंस और बिग ई इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, सैथ, बिग ई से कई ज्यादा अनुभवी है और बिग ई के साल 2021 का ब्रेकआउट सुपरस्टार बनने की संभावना है। अगर सैथ बेबीफेस के रूप में वापसी करते हैं तो उनके पास वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका होगा।
संभावना है कि सैथ के रोमन को चैलेंज करने के बाद बिग ई भी इस स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं जिसके बाद सैथ और बिग ई के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए फ्यूड देखने को मिल सकता है।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होगा मुकाबला?
वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस वक्त ब्लू ब्रांड के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार में से एक हैं और इस वक्त उन्हें टक्कर दे पाना काफी है। अब जबकि, रेसलमेनिया 37 कुछ ही महीने दूर है इसलिए फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि इस पीपीवी में रोमन रेंस का सामना किस सुपरस्टार से होने वाला है।
रोमन रेंस के लिए रेसलमेनिया प्रतिदंद्वी के लिए द आर्किटेक्ट सबसे बड़े दावेदार है और फैंस को भी WWE के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने में काफी मजा आएगा।