5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अचानक ही पुश मिलना बंद हो गया 

जैलिना वेगा & एंड्राडे
जैलिना वेगा & एंड्राडे

कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 WWE इतिहास का सबसे अनोखा साल रहा है और आपको बता दें, इस साल 11 महीने में से 9 महीने WWE के शोज बंद दरवाजे के पीछे हुए हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि कोरोना महामारी के विकराल रूप लेने के बाद कई बड़े सुपरस्टार्स ने WWE से ब्रेक लेने का फैसला किया था।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो फिट होने के बावजूद भी लंबे वक्त से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं

बड़े सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति में कंपनी ने युवा टैलेंट्स को मौका देने का फैसला किया और इनमें से कुछ सुपरस्टार्स कंपनी के उम्मीदों पर खरे उतरे जिसकी वजह से WWE ने इन सुपरस्टार्स को पुश देने का फैसला किया। हालांकि, इन सुपरस्टार्स को पुश तो मिला लेकिन क्रिएटिव टीम ने अचानक ही इन्हें पुश देना बंद कर दिया।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में इस साल अचानक ही पुश मिलना बंद हो गया।

5- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज

WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज के लिए यह साल काफी रोचक रहा है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बड़े सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति में यंग टैलेंट्स को काफी मौके मिले थे और अपोलो क्रूज उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल थे जिन्हें महामारी के दौरान काफी पुश दिया गया। अफवाहों की माने तो पॉल हेमन ने क्रूज को स्मैकडाउन से रॉ में लाने की गुजारिश की थी क्योंकि वह उनका सही इस्तेमाल करना चाहते थे।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 मैच जो WWE TLC पीपीवी में होने चाहिए और 3 जो नहीं होने चाहिए

यही वजह है कि क्रूज इस दौरान यूएस चैंपियन बन पाए और आपको बता देंं, यह उनका WWE में पहला टाइटल था। हालांकि, बॉबी लैश्ले द्वारा अपोलो क्रूज को हराकर नया WWE चैंपियन बनने से चीजें बदल गई। इसके बाद अपोलो क्रूज के मोमेंटम में काफी कमी आई और वह टेलीविजन पर नियमित रूप से दिखना भी बंद हो गए।

4- पूर्व WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा

जैलिना वेगा
जैलिना वेगा

पूर्व WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा NXT से ही एंड्राडे के मैनेजर के रूप में काम कर रही थी और वेगा के साथ रहने से एंड्राडे को काफी फायदा हो रहा था। विंस मैकमैहन भी जैलिना वेगा के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे। हालांकि, जब WWE ने अपने सुपरस्टार्स को ट्वीच पर स्ट्रीम न करने का आदेश दिया तो जैलिना ने इस फैसले के खिलाफ जाने की कोशिश की और नतीजतन, उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया।

Ad

3- WWE सुपरस्टार ओटिस

ओटिस
ओटिस

ओटिस साल 2020 में WWE के सबसे बड़े ब्रेकआउट सुपरस्टार बनकर उभरे। हालांकि, फैंस को यह समझ नही आया कि ऐसा क्यों था लेकिन यह बात साफ थी कि विंस मैकमैहन उनके बहुत बड़े फैन थे। शायद यही वजह है कि ओटिस इस साल मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने में कामयाब रहे, हालांकि, इससे पहले कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर पाते, द मिज ने हैल इन सैल पीपीवी में उन्हें हराते हुए कॉन्ट्रैक्ट उनसे जीत लिया।

Ad

ओटिस भले ही सर्वाइवर सीरीज 2020 में स्मैकडाउन मेंस टीम का हिस्सा थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस वक्त कंपनी के पास ओटिस के लिए कोई खास प्लान नहीं है।

2- WWE सुपरस्टार एंड्राडे

एंड्राडे
एंड्राडे

एंड्राडे के लिए यह साल उनके WWE करियर का सबसे बेहतर साल नही रहा है़। हालांकि, एंड्राडे इस साल यूएस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे लेकिन इसके अलावा वह इस साल कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद एंजेल गार्जा के साथ टीम बनाए जाने के बाद एंड्राडे ने कई मौकों पर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर नया टैग टीम चैंपियन बनने की कोशिश की लेकिन वह हर बार असफल रहे।

Ad

1- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

यह बात किसी से नहीं छुपी है कि एलिस्टर ब्लैक, पॉल हेमन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं और खुद ब्लैक भी यह बात कबूल कर चुके हैं कि पॉल हेमन के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं। यही कारण है कि जब पॉल हेमन Raw के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हुआ करते थे तो एलिस्टर ब्लैक को काफी पुश दिया गया था।

हालांकि, पॉल हेमन के पद से हटने के साथ ही ब्लैक को पुश मिलना बंद हो गया और अफवाहों की माने तो विंस मैकमैहन, एलिस्टर ब्लैक के उतने बड़े फैन नही हैं। साथ ही, ब्लैक की वाइफ जैलिना वेगा को जिस तरह कंपनी से रिलीज किया गया, उसे देखते हुए ब्लैक के WWE में भविष्य के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications