WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और अब सभी का ध्यान कंपनी के अगले पीपीवी WWE TLC यानि टेबल लैडर्स & चेयर्स पर टिका हुआ है। खास बात यह है कि TLC पीपीवी साल 2020 का आखिरी पीपीवी है और WWE 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने जा रहे इस पीपीवी को जरूर यादगार बनाना चाहेगी।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा हाल ही में लिए गए 5 फैसले जो समझ के बाहर हैंइस पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप की शुरुआत इस हफ्ते Raw में देखने को मिली जहां एजे स्टाइल्स, कीथ ली और रिडल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर मैच में जगह बनाई। इस मैच के विजेता को WWE TLC में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है, हालांकि, अफवाहों की माने तो आने वाले हफ्तों में ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया जा सकता था।इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE TLC में होनी चाहिए 3 जो नही होनी चाहिए।3- WWE TLC में होनी चाहिए: लाना vs नाया जैक्स (टेबल्स मैच)FOR THE 9TH TIME!!!!#WWERaw @LanaWWE @NiaJaxWWE pic.twitter.com/WyNUUjuCRi— WWE (@WWE) November 17, 2020पिछले कुछ हफ्तों से WWE Raw में नाया जैक्स और लाना का फ्यूड देखने को मिल रहा है और इस फ्यूड के दौरान नाया कई मौकों पर लाना को अनाउंसर टेबल पर पटक चुकी है। हालांकि, इस हफ्ते रॉ में लाना की चतुराई की वजह से नाया जैक्स ने खुद को टेबल पर पटक लिया। WWE TLC में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टेबल्स मैच जरूर होना चाहिए जहां जो सुपरस्टार अपने प्रतिदंद्वी को टेबल पर पटक पाने में कामयाब होगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा।3- WWE TLC में नही होनी चाहिए: लाना & असुका vs नाया जैक्स & शायना बैजलर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)Asuka And Lana gets the win over The Champ Shayna Baszler And Nia Jax. #WWERaw pic.twitter.com/wkojuIMkwS— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) November 24, 2020WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका ने इस हफ्ते Raw में लाना के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि, लाना को WWE TLC में वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस के खिलाफ मैच का हिस्सा बनाना काफी अच्छा फैसला है लेकिन WWE को लाना के पार्टनर के रूप में असुका की जगह किसी और विमेंस सुपरस्टार को चुनना चाहिए।असुका वर्तमान Raw विमेंस चैंपियन है और TLC पीपीवी में असुका को अपना टाइटल जरूर डिफेंड करना चाहिए।