3 मैच जो WWE TLC पीपीवी में होने चाहिए और 3 जो नहीं होने चाहिए 

TLC 2020
TLC 2020

WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और अब सभी का ध्यान कंपनी के अगले पीपीवी WWE TLC यानि टेबल लैडर्स & चेयर्स पर टिका हुआ है। खास बात यह है कि TLC पीपीवी साल 2020 का आखिरी पीपीवी है और WWE 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने जा रहे इस पीपीवी को जरूर यादगार बनाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा हाल ही में लिए गए 5 फैसले जो समझ के बाहर हैं

इस पीपीवी में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप की शुरुआत इस हफ्ते Raw में देखने को मिली जहां एजे स्टाइल्स, कीथ ली और रिडल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर मैच में जगह बनाई। इस मैच के विजेता को WWE TLC में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है, हालांकि, अफवाहों की माने तो आने वाले हफ्तों में ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनाया जा सकता था।

इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE TLC में होनी चाहिए 3 जो नही होनी चाहिए।

3- WWE TLC में होनी चाहिए: लाना vs नाया जैक्स (टेबल्स मैच)

पिछले कुछ हफ्तों से WWE Raw में नाया जैक्स और लाना का फ्यूड देखने को मिल रहा है और इस फ्यूड के दौरान नाया कई मौकों पर लाना को अनाउंसर टेबल पर पटक चुकी है। हालांकि, इस हफ्ते रॉ में लाना की चतुराई की वजह से नाया जैक्स ने खुद को टेबल पर पटक लिया। WWE TLC में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टेबल्स मैच जरूर होना चाहिए जहां जो सुपरस्टार अपने प्रतिदंद्वी को टेबल पर पटक पाने में कामयाब होगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा।

3- WWE TLC में नही होनी चाहिए: लाना & असुका vs नाया जैक्स & शायना बैजलर (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)

WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका ने इस हफ्ते Raw में लाना के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि, लाना को WWE TLC में वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस के खिलाफ मैच का हिस्सा बनाना काफी अच्छा फैसला है लेकिन WWE को लाना के पार्टनर के रूप में असुका की जगह किसी और विमेंस सुपरस्टार को चुनना चाहिए।

असुका वर्तमान Raw विमेंस चैंपियन है और TLC पीपीवी में असुका को अपना टाइटल जरूर डिफेंड करना चाहिए।

2- WWE TLC पीपीवी में जरूर होनी चाहिए: साशा बैंक्स vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

WWE सर्वाइवर सीरीज में SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स चैंपियन vs चैंपियन मैच में Raw विमेंस चैंपियन असुका को हराने में कामयाब रही थी। इस पीपीवी के खत्म होने के बाद साशा बैंक्स के सामने कार्मेला नाम की चुनौती है़। आपको बता दें, कार्मेला पिछले कुछ हफ्तों से बैंक्स पर हमला कर रही है और WWE TLC पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जरूर मैच होना चाहिए।

2- WWE TLC पीपीवी में नही होनी चाहिए: डॉमिनिक & बडी मर्फी vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

सैथ रॉलिंंस और रे मिस्टीरियो के बीच लंबे समय तक चला फ्यूड अब समाप्त हो चुका है और मिस्टीरियो भी मर्फी को अपने परिवार में शामिल कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही डॉमिनिक मिस्टीरियो & मर्फी टैग टीम मैच बनाकर मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ लाना काफी अच्छा फैसला होगा लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स को इतनी जल्दी WWE TLC पीपीवी में वर्तमान स्मैकडाउन टैग टीम चैपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच का हिस्सा नही बनाना चाहिए।

1- WWE TLC में होनी चाहिए: रोमन रेंस & जे उसो vs डेनियल ब्रायन & केविन ओवेंस

WWE सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर को हराने के बाद रोमन रेंस का अगला फ्यूड डेनियल ब्रायन के खिलाफ होने की संभावना है लेकिन अफवाहों की माने तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच WWE TLC पीपीवी में होने के बजाए रॉयल रंबल 2021 में होगा। अगर यह खबर सच है तो भी WWE को अभी से ही रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के बीच फ्यूड की शुरुआत कर देनी चाहिए और इस दौरान WWE को TLC पीपीवी में रोमन रेंस & जे उसो vs डेनियल ब्रायन & केविन ओवेंस का मैच जरूर कराना चाहिए।

1- WWE TLC में नही होनी चाहिए: द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस vs रैंडी ऑर्टन & निकी क्रॉस

द फीन्ड ने रैंडी ऑर्टन से अपना पुराना बदला लेने के इरादे जाहिर कर दिए हैं और WWE TLC पीपीवी में रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड के बीच मैच करा सकती है। इसके अलावा संभावना यह भी है कि WWE रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड के मैच को रॉयल रंबल 2021 जैसे बड़े स्टेज पर कराने के लिए TLC में द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस vs रैंडी ऑर्टन & निकी क्रॉस का मै़च करा सकती हैं।

हालांकि, TLC पीपीवी में इस मैच को नही कराना चाहिए क्योंकि निकी क्रॉस जैसे बेबीफेस सुपरस्टार के साथ मैच लड़ने के कारण ऑर्टन के हील कैरेक्टर को नुकसान होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications