जब कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया परेशान थी तब भी WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने हार नही मानी और उन्होंने इस महामारी को चैलेंज और मौके के रूप में देखा। इस महामारी के फैलने के बाद से ही दुनिया भर में काफी बदलाव देखने को मिले लेकिन विंस मैकमैहन ने यह बात पक्की की कि WWE फैंस को हर हफ्ते उनके पसंदीदा शोज देखने को मिलते रहे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में शादी की और 3 जिन्हें मजबूरन अपनी शादी टालनी पड़ी
हालांकि, इस चीज के लिए WWE की जमकर तारीफ की जानी चाहिए लेकिन इसके साथ ही, पिछले कुछ महीने में क्रिएटिव टीम की ओर से कुछ खराब निर्णय देखने को मिले जो कि समझ से परे हैं। इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा हाल ही में लिए गए 5 ऐसे निर्णय के बारे में बात करने वाले हैं जो कि समझ के बाहर है।
5- WWE Survivor Series 2020 में सैथ राॅलिंस का खुद को अजीब तरीके से एलिमिनेट कराना
यह बात तो पक्की थी कि WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के बाद ब्रेक पर जाने वाले हैं लेकिन उन्हें WWE टेलीविजन से हटाने का जो तरीका चुना गया वो काफी अजीब है। आपको बता दें, सर्वाइवर सीरीज में मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के दौरान इस SmackDown सुपरस्टार ने जानबूझकर खुद को एलिमिनेट करा दिया था।
रॉलिंस को WWE प्रोगामिंग से बाहर करने के और भी कई बेहतर तरीके मौजूद थे और इसके बजाए WWE सर्वाइवर सीरीज में रॉलिंस की पोजिशन एलिस्टर ब्लैक या अपोलो क्रूज जैसे किसी सुपरस्टार को देती तो ये दोनों सुपरस्टार इस मौके का बेहतर तरीके से फायदा उठा सकते थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी का सैथ राॅलिंस को इस तरह से WWE टेलीविजन से बाहर करने का फैसला समझ के बाहर है।
4- WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका को अभी तक कोई चैलेंजर क्यों नहीं मिला?
असुका WWE Raw विमेंस चैंपियन है इसके बावजूद भी उन्हे नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ फ्यूड में लाना के साथ टीम बनाना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास असुका के लिए चैंपियन के तौर पर कोई भी प्लान मौजूद नही है और यह चीज समझ के बाहर है।
WWE Raw रोस्टर में इस वक्त एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, नेओमी और रेकनिंग जैसी कई बेहतरीन विमेंस सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके साथ असुका का फ्यूड कराया जा सकता है।
3- लाना WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप की नई दावेदार क्यों नहीं बनना चाहती है?
WWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में Raw विमेंस टीम की तरफ से सोल सर्वाइवर रहने के बावजूद भी लाना इस हफ्ते Raw में असुका को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करने में हिचकिचा रही थी जिसके बाद असुका को ही उन्हें चैंपियनशिप मैच में लड़ने का न्योता देना पड़ा।
WWE का लाना को इस तरह बुक करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है और अगर लाना को सही बुकिंग मिले तो वह कंपनी में एक बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार बन सकती हैं।
2- WWE ने लेसी इवांस और पेय्टन रॉयस की टीम क्यों बनाई?
WWE ने आइकॉनिक्स टीम को तोड़कर पेय्टन रॉयस को लेसी इवांस के साथ लाकर एक नई टैग टीम बनाई लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स एकदूसरे के ठीक विपरीत हैं इसलिए WWE का यह फैसला समझ के बाहर है।
एक टैग टीम के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स को शायद ही फायदा होगा और सिंगल सुपरस्टार के रूप में ये दोनों रेसलर्स ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं।
1- WWE में बिग ई के पुश का क्या हुआ?
न्यू डे के अलग होने से WWE फैंस दुखी थे लेकिन उन्हें इस बात की तसल्ली थी कि न्यू डे से अलग होने के बाद बिग ई को जबरदस्त पुश मिलने वाला है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है और बिग ई को सर्वाइवर सीरीज में भी किसी मैच में जगह नही मिली थी।
WWE का यह निर्णय समझ से बाहर हैं क्योंकि अगर WWE बिग ई को सिंगल सुपरस्टार के रूप में पुश देना ही नही चाहती थी तो उन्होंने बिग ई को न्यू डे से अलग क्यों किया।