कोरोना महामारी ने रेसलिंग को काफी नुकसान पहुंचाया और इस कारण WWE को अपने सारे ट्रैवल प्लान कैंसिल करके अपने सारे शोज एक ही वेन्यू में कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपको बता देंं, WWE को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में अपने परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट होना पड़ा जबकि AEW को डेली प्लेस के रूप में अपना नया घर मिला। अब जबकि, इस महामारी ने ऑन-स्क्रीन रेसलिंग को काफी प्रभावित किया है और आपको बता दें, ऑफ-स्क्रीन भी इस महामारी का काफी प्रभाव देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिली
इस कारण कई वर्तमान WWE कपल्स को अपनी शादी टालने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि इस परिस्थिति में बड़ी संख्या में लोग एक जगह नही जुट सकते थे। इन सभी सुपरस्टार्स ने साल 2021 तक के लिए अपनी शादी टाल दी लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने इस महामारी के दौरान ही शादी करने का फैसला किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने साल 2020 में शादी की और 3 जिन्होंने अपनी शादी आगे के लिए टाल दी।
6- WWE स्टार कायरी सेन ने साल 2020 में शादी की
कायरी सेन ने NXT में सफलता पाने के बाद इस साल की शुरुआत में WWE छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, पूर्व टैग टीम चैंपियंस अब एक्टिव सुपरस्टार नही हैं लेकिन वह जापान में भी WWE के लिए काम कर रही है। आपको बता दें, सेन अभी भी WWE के साथ जुड़ी हुई है और वह अपने देश जापान में ट्रेनर और WWE के एम्बेसडर के रूप में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते पिछले 20 सालों से रेसलिंग कर रहे हैं
इस साल की शुरुआत में कायरी सेन ने ट्विटर के जरिए घोषणा की थी कि फरवरी में उनकी शादी हो चुकी है। आपको बता दें, शादी से पहले सेन को अपने पार्टनर से हजारों किलोमीटर दूर रहना पड़ रहा था और यही कारण है कि उन्होंने शादी के बाद जापान लौटने का फैसला किया।