इस हफ्ते WWE Raw की शुरुआत Survivor Series एलिमिनेशन मैच के विजेता टीम ने की। आपको बता दें, सर्वाइवर सीरीज में रॉ मेंस टीम आसानी से स्मैकडाउन मेंस टीम को हराने में कामयाब रही थी। एडम पियर्स ने इस हफ्ते Raw में घोषणा की कि इन सभी 5 सुपरस्टार्स को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप #1 कंटेंडर ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए इस हफ्ते के शो के दौरान 3 क्वालिफायर मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते पिछले 20 सालों से रेसलिंग कर रहे हैं इसके अलावा इस हफ्ते Raw में द फीन्ड ने रैंडी ऑर्टन को अपना अगला शिकार चुना और साथ ही एलेक्सा ब्लिस ने निकी क्रॉस के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए। वहीं सर्वाइवर सीरीज में हुए विमेंस एलिमिनेशन मैच में सोल सर्वाइवर रही लाना को इस हफ्ते असुका के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला लेकिन नाया जैक्स & शायना बैजलर के दखल के कारण यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ।इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी शानदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते के WWE Raw में देखने को मिली।5- न्यू डे ने WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कीIt's safe to say that #TheHurtBusiness are not playing fair. #WWERaw #TagTeamTitles @CedricAlexander @Sheltyb803 @AustinCreedWins @TrueKofi pic.twitter.com/qPkAyVnThb— WWE (@WWE) November 24, 2020न्यू डे ने बैकस्टेज हुए झड़प के बाद एक बार फिर हर्ट बिजनेस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका दिया। अब जबकि, हर्ट बिजनेस पिछले हफ्ते Raw में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार गए थे इसलिए इस हफ्ते जब उन्हें एक बार फिर चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला तो ऐसा लगा कि यह टीम नई चैंपियन बन सकती है।ये भी पढ़ें: WWE में समोआ जो के 5 शानदार मैच जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं इस हफ्ते Raw में हुए चैंपियनशिप मैच में हर्ट बिजनेस ने न्यू डे पर दबदबा बनाया, हालांकि, न्यू डे एक बार फिर इस टीम को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही।