WWE सुपरस्टार समोआ जो पिछले दो दशकों से रेसलिंग की दुनिया में जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने रेसलिंग में करीब दो दशक लंबे करियर के दौरान फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। समोआ जो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि अपने प्रतिदंद्वी से बिलकुल भी नही डरते हैं। आपको याद ही होगा कि उन्होंने किस तरह ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक सुपरस्टार को अपने कोकिना कल्च मूव के जरिए उन्हें भयभीत कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
समोआ जो को मेन रोस्टर में आए हुए चार साल बीत चुके हैं और इस दौरान वह एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स से लेकर मुस्तफा अली जैसे यंग टैलेंट का सामना कर चुके हैं। हालांकि, समोआ जो मेन रोस्टर में कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनके WWE में लड़े गए कुछ शानदार मैचों को फैंस भूल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम समोआ जो द्वारा WWE में लड़े गए ऐसे 5 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिसके बारे में फैंस भूल चुके हैं।
5- समोआ जो vs क्रिस जैरिको (WWE Raw 2017)
समोआ जो की तरह क्रिस जैरिको भी एक ऐसे दिग्गज सुपरस्टार हैं जो कि पिछले दो दशकों से रेसलिंग इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और आपको बता दें, AEW के साथ-साथ WWE को भी सफल बनाने में जैरिको का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हालांकिं, ये दोनों ही सुपरस्टार्स रेसलिंग इंडस्ट्री में करीब 20 सालों से हैं लेकिन इनके बीच पहला मैच साल 2017 में देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: Raw, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस से हार के बाद चैंपियन की अनुपस्थिति, WWE ने की दो बड़ी गलतियां
Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स बीच हुआ यह मैच काफी शानदार रहा था और समोआ जो यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शुरू हुआ यह मिनी फ्यूड यही समाप्त नही हुआ बल्कि अगले दो महीनों में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो और मैच देखने को मिले थे।