5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE Raw: इस हफ्ते कई नई दुश्मनियों की शुरुआत हुई
WWE Raw: इस हफ्ते कई नई दुश्मनियों की शुरुआत हुई

सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) अब खत्म हो चुका है और इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में पूरी तरह से पीपीवी का फॉलआउट भी देखने को मिला है। Raw की शुरुआत Survivor Series में एलिमिनेशन मैच जीतने वाली टीम रॉ से हुई, तो साथ ही में TLC के लिए ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे इस बात का ऐलान भी किया गया।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 नवंबर 2020

हालांकि ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को किसके खिलाफ डिफेंड करेंगे इस बात का पता तो अगले हफ्ते ही चलेगा। Raw में कई शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स भी देखने को मिले और साथ ही में 24*7 चैंपियनशिप को लेकर बैकस्टेज बेहतरीन सैगमेंट भी हुआ।

Raw का मेन इवेंट भी काफी ज्यादा जबरदस्त था और इससे फैंस को भी फायदा हुआ है। WWE ने Raw से काफी कुछ इशारा किया है। अब बिना किसी देरी के इस आर्टिकल में हम उन बातों पर नजर डालेंगे जो WWE ने इशारों-इशारों में बताने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो रोमन रेंस ने अभी तक WWE में हासिल नहीं की है

#) Raw में Survivor Series में मेंस टीम के मेंबर्स को मिला इनाम

Survivor Series में मेंस एलिमिनेशन मैच में टीम Raw ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्मैकडाउन को 5-0 से हराया था। टीम Raw के मेंबर्स को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी मिला और WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका भी मिला।

एजे स्टाइल्स, रिडल और कीथ ली ने जहां अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतते हुए अगले हफ्ते होने वाले नंबर 1 कंटेंडर मैच के लिए क्वालिफाई किया। रिडल ने शेमस, कीथ ली ने बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन को हराते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए जगह बनाई। अब अगले हफ्ते कीथ ली, रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा और जो भी इस मैच को जीतेगा वो TLC में ड्रू मैकइंटायर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: 175 किलो के सुपरस्टार ने WWE ऑफिशल को बुरी तरह मारा, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

हालांकि शेमस फायदा नहीं उठा पाए और वो चैंपियनशिप के लिए दावेदार बनने से चूक गए। इस टीम के एक और मेंबर ब्रॉन स्ट्रोमैन को तो अपनी गलती के कारण मौका ही नहीं मिला, लेकिन इसके बारे में हम अगले पॉइंट में बात करेंगे।

#) Raw में एडम पीयर्स के ऊपर हमला के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए आगे क्या?

एडम पीयर्स जब टीम Raw के सभी मेंबर्स से बात कर रहे थे, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को गुस्सा आ गया और उन्होंने इसे पूरी तरह से पीयर्स को ऊपर निकाल दिया। यही नहीं स्ट्रोमैन ने पीयर्स को हैडबट्ट भी दे दिया, जिससे पीयर्स को चोट भी लगी। इसके बाद पीयर्स ने बैकस्टेज अनाउंस किया कि स्ट्रोमैन को बिल्डिंग से निकाल दिया गया और अगर उनके हाथ में होता तो वो मॉन्स्टर अमंग मैन फायर कर देते।

स्ट्रोमैन को नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए मौका ही नहीं मिला और साथ ही में उन्हें बिल्डिंग से भी निकाल दिया गया। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए आगे क्या हो सकता है। निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन इतनी आसानी से तो हार मानेंगे नहीं और वो अगले हफ्ते होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में खलबली मचाते हुए तबाही मचाना चाहेंगे। हो सकता है स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल भी कर लिया जाए, लेकिन इसके लिए तो अगले हफ्ते का ही इंतजार करना होगा।

#) द हर्ट बिजनेस ने Raw में तीन बड़े मौके गंवाए

इस हफ्ते Raw में जितने मौके द हर्ट बिजनेस को मिले शायद ही किसी और को मिले। एक तरफ शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने न्यू डे को Raw टैग चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। पहले यह मैच काउंट आउट के जरिए खत्म हो गया, जिसके बाद दोबारा इसे शुरू किया गया। हालांकि वो फिर से इसे जीतने में नाकाम हुए और न्यू डे ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।

हर्ट बिजनेस लगातार दूसरे हफ्ते चैंपियनशिप जीतने में नाकाम हुए। दूसरी तरफ बॉबी लैश्ले को सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन vs चैंपियन मैच जीतने का इनाम मिला और उन्हें नंबर 1 कंटेंडर बनने का मौका मिला। हालांकि कीथ ली के खिलाफ हुए इस मैच में ली ने DQ के जरिए जीत दर्ज की और लैश्ले के हाथ से बड़ा मौका चला गया।

Raw में जो कुछ भी हुआ क्या वो हर्ट बिजनेस के पतन की शुरुआत है और क्या जल्द ही इस टीम के टूटने की उम्मीद की जा सकती है इसका पता तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा।

#) Raw में लाना के पुश की शुरुआत?

Survivor Series में लाना विमेंस एलिमिनेशन मैच में Raw की तरफ से सोल सर्वाइवर रहीं और इसके बाद इस हफ्ते रॉ में उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका के खिलाफ मैच भी मिला। सबसे खास बात यह रहीं कि इस मैच में उन्हें क्लीन हार नहीं मिली और यह DQ के जरिए खत्म हुआ। यह ही नहीं लाना ने असुका को जैक्स द्वारा टेबल पर पटकने से भी बचाया।

इसके बाद लाना और असुका ने विमेंस टैग टीम मैच में नाया जैक्स और शायना बैजलर को शिकस्त दी। यह जीत दिखाती है कि लाना के लिए अब कुछ बड़ा होने वाला है और शायद उनके पुश की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि हो सकता है लाना अपने लिए पार्टनर को ढूंढ़ते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें, तो उनके लिए और भी बड़ा मौका हो सकता है।

#) रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के फिउड की शुरुआत?

इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच बड़ा मैच हुआ, जिसके अंत में रैंडी ऑर्टन जीत के काफी करीब थे। इसी मौके पर द फीन्ड ने अचानक से एंट्री करते हुए रैंडी ऑर्टन का ध्यान भटकाया, जिससे वाइपर डर भी गए। इस मौके का फायदा उठाते हुए एजे स्टाइल्स ने रैंडी को पिन करते हुए इस मैच को जीता और ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए अपनी जगह बनाई।

अब Raw में जो कुछ भी हुआ इससे एक बात साफ हो गई है कि रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के लंबी फिउड देखने को मिलने वाली है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए फिउड देखने को मिलेगी, लेकिन अब बिना टाइटल के लिए ही यह फिउड होगी। वैसे भी जितने टैलेंटिड यह दोनों है इन दोनों को फिउड को सफल बनाने के लिए किसी टाइटल की जरूरत नहीं है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications