सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) अब खत्म हो चुका है और इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में पूरी तरह से पीपीवी का फॉलआउट भी देखने को मिला है। Raw की शुरुआत Survivor Series में एलिमिनेशन मैच जीतने वाली टीम रॉ से हुई, तो साथ ही में TLC के लिए ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे इस बात का ऐलान भी किया गया।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 नवंबर 2020हालांकि ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को किसके खिलाफ डिफेंड करेंगे इस बात का पता तो अगले हफ्ते ही चलेगा। Raw में कई शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स भी देखने को मिले और साथ ही में 24*7 चैंपियनशिप को लेकर बैकस्टेज बेहतरीन सैगमेंट भी हुआ।Raw का मेन इवेंट भी काफी ज्यादा जबरदस्त था और इससे फैंस को भी फायदा हुआ है। WWE ने Raw से काफी कुछ इशारा किया है। अब बिना किसी देरी के इस आर्टिकल में हम उन बातों पर नजर डालेंगे जो WWE ने इशारों-इशारों में बताने की कोशिश की है।यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो रोमन रेंस ने अभी तक WWE में हासिल नहीं की है#) Raw में Survivor Series में मेंस टीम के मेंबर्स को मिला इनामRiding high off of a clean sweep last night, #TeamRaw kicks off the night with @ScrapDaddyAP. #WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/hDNef1UZAp— WWE (@WWE) November 24, 2020Survivor Series में मेंस एलिमिनेशन मैच में टीम Raw ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्मैकडाउन को 5-0 से हराया था। टीम Raw के मेंबर्स को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी मिला और WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका भी मिला।एजे स्टाइल्स, रिडल और कीथ ली ने जहां अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतते हुए अगले हफ्ते होने वाले नंबर 1 कंटेंडर मैच के लिए क्वालिफाई किया। रिडल ने शेमस, कीथ ली ने बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन को हराते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए जगह बनाई। अब अगले हफ्ते कीथ ली, रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा और जो भी इस मैच को जीतेगा वो TLC में ड्रू मैकइंटायर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: 175 किलो के सुपरस्टार ने WWE ऑफिशल को बुरी तरह मारा, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालहालांकि शेमस फायदा नहीं उठा पाए और वो चैंपियनशिप के लिए दावेदार बनने से चूक गए। इस टीम के एक और मेंबर ब्रॉन स्ट्रोमैन को तो अपनी गलती के कारण मौका ही नहीं मिला, लेकिन इसके बारे में हम अगले पॉइंट में बात करेंगे।#TeamRaw’s “most valuable player” last night at #SurvivorSeries? 🤔#WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/lFIbvBRrd0— WWE (@WWE) November 24, 2020