द अंडरटेकर WWE में 30 साल के आइकॉनिक करियर के बाद रेसलिंग को अलविदा कह चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार उनकी कमी पूरी कर पाएगा। हालांकि, WWE सुपरस्टार को कंपनी में कम्पीट करते हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और ये सुपरस्टार्स रेसलिंग में करीब दो दशकों से एक्टिव हैं। रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना उन जाने-माने सुपरस्टार्स में से हैं जो कि लंबे वक्त से कंपनी का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो TLC पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं
इन सुपरस्टार्स के अलावा कुछ WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनको कंपनी में कम्पीट करते हुए अभी 10 साल भी नही हुए हैं लेकिन इन सुपरस्टार्स को रेसलिंग करते हुए दो दशक से भी अधिक समय बीत चुका है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि पिछले 20 सालों से रेसलिंग करते हुए आ रहे हैं।
5- WWE NXT क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस एस्कोवार
सैंटोस एस्कोवार WWE में वर्तमान NXT क्रूजरवेट चैंपियन हैं और आपको बता दें, एस्कोवार ने WWE में एल हिजो डेल फंटास्मा के रूप में डेब्यू किया था और वह अपना पहला टूर्नामेंट जीतकर चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, एस्कोवार को WWE में आए केवल एक साल हुआ है लेकिन फैंस को यह बात जानकर हैरानी होगी कि एस्कोवार ने 20 साल पहले ही रेसलिंग में डेब्यू कर लिया था।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में अंडरटेकर के लिए संभावित प्रतिद्वंदी का नाम सामने आया?
एस्कोवार ने जब साल 2000 में रेसलिंग करना शुरू किया था तो उस वक्त वह मास्क पहनकर टॉप सीक्रेट के रूप में रिंग मे उतरा करते थे। इसके तीन साल बाद उन्होंने एल हिजो डेल फंटास्मा के रूप में कम्पीट करना शुरू किया और उन्होंने खुलासा किया कि वह लैजेंडरी मेक्सिकन रेसलर एल फंटास्मा के बेटे हैं।