AEW All Out रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 सितंबर 2021 

AEW All Out 2021 पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त रहा
AEW All Out 2021 पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त रहा

ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का अहम पीपीवी AEW ऑलआउट (All Out) पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक पीपीवी में काफी शानदार मैच और कुछ सुपरस्टार्स के डेब्यू भी देखने को मिले। AEW All Out को साल का सबसे जबरदस्त रेसलिंग इवेंट कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

सीएम पंक, जॉन मोक्सली, रूबी सोहो, यंग बक्स, लूचा ब्रदर्स, कैनी ओमेगा, एडम कोल, ब्रायन डेनियलसन जैसे सुपरस्टार्स ने पीपीवी में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। आपको बता दें कि सीएम पंक ने 7 साल बाद अपना पहला रेसलिंग मैच लड़ा और यह उनका AEW में भी पहला मैच ही था।

इसके अलावा AEW All Out पीपीवी में 4 चैंपियनशिप मैच भी हुए, जिसमें कुल मिलाकर सिर्फ एक मैच में ही नया चैंपियन देखने को मिला। दिग्गज क्रिस जैरिको के लिए MJF के खिलाफ उनका मुकाबला काफी ज्यादा अहम था, क्योंकि अगर वो इस मैच में हारते तो उन्हें इनरिंग एक्शन से रिटायर होना पड़ता। साथ ही में पॉल वाइट एका बिग शो ने भी AEW में अपना पहला मैच लड़ा और उम्मीद के मुताबिक उनका मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा।

मेन इवेंट में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैनी ओमेगा और क्रिश्चियन केज के बीच मैच हुआ। यह मैच तो जबरदस्त था ही, लेकिन इस मुकाबले के बाद दो जबरदस्त सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिला।

एडम कोल और ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन) ने मेन इवेंट मैच के बाद डेब्यू किया। इसके अलावा प्री शो में बेस्ट फ्रेंड्स और जुरासिक एक्सप्रेस ने 10 टैग टीम मुकाबले में हार्डी फैमिली ऑफिस और द हायब्रिड 2 को शिकस्त दी।

आइए नजर डालते हैं AEW All Out के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) मिरो ने एडी किंग्सटन को हराते हुए AEW TNT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) AEW All Out में जॉन मोक्सली ने सातोशी कोजिमा को पिनफॉल के जरिए हराया। मुकाबले के बाद मिनोरू सुजुकी ने अपना डेब्यू किया और मोक्सली के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला।

#) AEW All Out में डॉक्टर ब्रिट बेकर ने क्रिस स्टेटलैंडर को सबमिशन के जरिए हराते हुए विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) लूचा ब्रदर्स ने यंग बक्स को स्टील केज मैच में हराते हुए AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

#) रूबी सोहो ने डेब्यू करते हुए 21 विमेन कैसिनो बैटल रॉयल जीता और अब उन्हें भविष्य में AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।

#) AEW All Out में सीएम पंक ने अपना पहला मैच लड़ा और सिंगल्स मुकाबले में डार्बी एलिन को हराया।

#) AEW All Out में क्रिस जैरिको ने MJF को सबमिशन के जरिए शिकस्त देते हुए अपने करियर को बचाया।

#) AEW All Out में पॉल वाइट ने क्यूटी मार्शल को पिनफॉल के जरिए हराया।

#) AEW All Out के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा ने क्रिश्चियन केज को हराया और AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया।

#) AEW All Out के मेन इवेंट मैच के बाद एडम कोल और डेनियल ब्रायन का डेब्यू भी देखने को मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now