CM Punk के WWE में अचानक बैकस्टेज आने को लेकर आया बड़ा अपडेट, Triple H से हुई बातचीत को लेकर खुलासा

..
क्या होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की WWE में वापसी?
क्या होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की WWE में वापसी?

Triple H & CM Punk: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के दौरान बैकस्टेज पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) मौजूद थे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बैकस्टेज पंक ने ट्रिपल एच (Triple H) के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर क्रिएटिव टीम के हेड ने दिलचस्प रिएक्शन दिया था। उनके बीच हुई थोड़ी बातचीत का खुलासा हुआ।

रेसलिंग इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस तब हैरान रह गए थे, जब यह खबर सामने आई थी कि पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक Raw में बैकस्टेज मौजूद थे। इस दौरान पंक ने कुछ बड़े लोगों के साथ मुलाकात की थी। हालांकि, थोड़ी देर बाद WWE सिक्योरिटी द्वारा उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया गया था।

PWInsider ने बताया कि ऑल स्टेट एरीना में आने के बाद पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन और ट्रिपल एच की बातचीत हुई थी। ट्रिपल एच ने सब कुछ अपने हिसाब से प्लान किया। दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया। पूर्व Money in the Bank विनर ने द गेम से कुछ मिनट बात करने आग्रह किया था। PWInsider के अनुसार,

"पंक कॉमन एरिया में मौजूद थे, जहां से कोई भी उनके सामने से ही बैकस्टेज के लिए निकलता। इसके बाद वो पॉल लेवेक (ट्रिपल एच) की तरफ निकल गए। एक व्यक्ति, जिसने दोनों के बीच बातचीत होते हुए देखी थी, उन्होंने बताया कि द गेम ने सीएम पंक से हाथ मिलाया। पंक ने पूछा कि उनके आने से कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके बाद पंक ने ट्रिपल एच से 2 मिनट बात करने के लिए पूछा, अगर उनके पास समय हो, ट्रिपल एच ने कहा कि उन्हें 'Big Guy' से इस बारे में पूछना चाहिए। निश्चित ही ट्रिपल एच का इशारा विंस मैकमैहन की तरफ था। दोनों के बीच लगभग 1 या 2 मिनट ही बातचीत हुई थी।"
youtube-cover

CM Punk और WWE के बीच लंबे समय से खराब रिश्ते हैं

WWE और सीएम पंक के संबंध साल 2014 में हुए Royal Rumble PLE के बाद बहुत खराब हो गए थे। इसके बाद पंक ने WWE से पूरी तरह से किनारा कर लिया था। पंक ने WWE पर कई बार निशाना साधा है। अब देखना होगा कि क्या पंक और WWE के बीच की कड़वाहट दूर होगी या नहीं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now