Royal Rumble में एरिक रोवन की हुई सरप्राइज़ एंट्री, डेनियल ब्रायन को हुआ फायदा  

Priyam
Enter caption

WWE रॉयल रंबल 2019 के चैम्पियनशिप मैच में आमने-सामने थे, डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स। मैच में दोनों सुपरस्टार्स की तकनीक का अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिल रहा था, लेकिन मैच के बीच में एरिक रोवन की एंट्री ने सबको चौंकाते हुए पूरे मैच का पासा पलट दिया।

मैच के बीच में रिंग में एन्ट्री करने वाले रोवन ने डेनियल ब्रायन की मदद करते हुए एजे स्टाइल्स पर हमला बोला। जिसके कारण ब्रायन WWE चैम्पियनशिप जीतने में कामयाब हुए । एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच हुए मैच के दौरान, ब्रायन द्वारा हरिकेनराना लगाने की कोशिश में रेफरी को चोट लगी और उन्हें बाहर जाना पड़ा। इसका फायदा एरिक रोवन ने उठाया। रोवन ने एजे स्टाइल्स पर रिंग में घुसते ही हमला कर दिया, उसके बाद ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को पिन किया और उन्हें हराते हुए अपनी WWE चैंपियनशिप को बरकरार रखा।

एजे स्टाइल्स ने पिछ्ले कुछ समय में अपने आक्रामक और क्रूर प्रदर्शन किया है। ये उस वक़्त के बाद ज्यादा देखने को मिला जब विंस मैकमैहन ने उन्हें उकसाया था और जवाब में स्टाइल्स ने मैकमैहन के मुंह पर ही पंच मार दिया था। उसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में स्टाइल्स को ब्रायन पर काफी बार हमला करते हुए भी देखा गया और इससे ये स्पष्ट हो गया था कि वह ब्रायन का खिताब हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

दूसरी ओर अगर ब्रायन की बात की जाए तो उन्होंने भी पिछ्ले दिनों काफी अलग तरह की हरकतें की। जब उन्होंने WWE यूनिवर्स से दूरियां बनाई , तो उन्हें ये कहते सुना गया कि वह WWE यूनिवर्स से नफरत करते हैं।

अब गौर करने वाली बात ये है कि मैच के बीच में एन्ट्री करते हुए जिस तरह रोवन ने ब्रायन को जीत दिलाई, उसके बाद ये कहे सकते हैं कि हो सकता है डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन अपनी टीम बनाएं और भविष्य में ल्यूक हार्पर भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं। क्या हमें ब्लू ब्रांड में ब्रायन फैमिली देखने को मिलेगी , जैसे पहले वायट फैमिली देखने को मिलती थी।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links

App download animated image Get the free App now