डेनियल ब्रायन के नए लुक को देख भड़क गई थी पत्नी ब्री बैला 

Ankit
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने हाल ही में MySanAntonio.com के साथ इंटरव्यू किया, जिसमें बताया कि उनकी पत्नी ब्री बैला उनके लुक को देखकर काफी भड़क गई थी। लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया था।

पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन को लगभग 8 सालों से लंबे बाल और दाढ़ी के से साथ देखा गया है। लेकिन अब उनका लुक पुरी तरह से बदल चुका है, छोटे बाल के साथ हल्की दाढ़ी के लड़ रहे हैं। ये बिल्कुल वैसी ही लुक है जैसा ब्रायन ने 2010 में WWE में एंट्री के साथ दिखाया था। दरअसल, फीन्ड के खिलाफ स्टोरीलाइन के चलते ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियन ने रिंग के नीचे खींच लिया था जिसके बाद रिंग में कुछ बाल दिखे थे।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं

डेनियल ब्रायन ने बताया कि छोटे बाल और कम दाढ़ी ब्री बैला को बिल्कुल नहीं पसंद है , जब उन्होंने अपना लुक उन्हें दिखाया तब वो भड़क गई थीं।

मैं ये जानता था कि मैं काफी बड़ी मुसीबत में था। मैंने कुछ फोटो उसको दिखाई लेकिन कोई भी अच्छी नहीं थी। लेकिन जब मैंने उनसे वीडियो कॉल पर बात की तो उन्होंने मेरा लुक देखा और वो भड़क गई।

खैर, अब डेनियल ब्रायन के लुक को फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। अब रॉयल रंबल में फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रायन लड़ेने वाले हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now