WWE के 4 मौजूदा सुपरस्टार्स जो चैंपियन बनने के कुछ ही मिनटों में अपनी चैंपियनशिप हार गए

WWE में कुछ सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए
WWE में कुछ सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए

WWE में हर एक सुपरस्टार चैंपियनशिप जीतना चाहता है। हर एक सुपरस्टार को टाइटल पर कब्जा करने का मौका नहीं मिल पाता है। WWE में वर्ल्ड टाइटल्स का काफी ज्यादा महत्व है और इन्हें हासिल करना आसान काम नहीं है। कई बार सुपरस्टार्स को सालों का इंतजार करना पड़ता है और वो इसके बाद चैंपियन बनकर सभी को प्रभावित करते हैं। WWE में सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप रन फिक्स नहीं रहते हैं।

कई बार सुपरस्टार्स जल्दी टाइटल को हार जाते हैं तो कभी वो लंबे समय तक चैंपियन बने रहते हैं। WWE में कुछ मौके ऐसे भी रहे हैं जब सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए हैं। हालांकि, काफी मौकों पर सुपरस्टार्स कुछ मिनटों तक भी चैंपियन नहीं रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कुछ ही मिनटों में अपनी चैंपियनशिप हार गए थे।

4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने WWE में काम करते हुए काफी नाम कमाया है और ढेरों वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं। इस सुपरस्टार ने 2016 में सिर्फ कुछ सेकंड्स के लिए WWE टाइटल पर कब्जा किया था। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच Money in the Bank 2016 पीपीवी में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों दिग्गजों का यह मैच जबरदस्त था और अंत में सैथ ने एक बड़ी जीत हासिल की।

उन्होंने रोमन रेंस के टाइटल रन को रोका। इसी इवेंट में द शील्ड के एक और पूर्व सदस्य डीन एम्ब्रोज़ ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। सैथ को जीत के बाद ज्यादा समय तक सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिला। डीन एम्ब्रोज़ का म्यूजिक बजा और सैथ उनके लिए तैयार थे। वो डीन का इंतजार कर रहे थे और इसी दौरान एम्ब्रोज़ ने पीछे से आकर उनपर हमला किया। उन्होंने इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। सैथ रॉलिंस इस इवेंट में कुछ ही मिनटों में टाइटल हार गए थे।

3- रोमन रेंस

Survivor Series 2015 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। मैच के बाद ट्रिपल एच ने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन रेंस ने उनपर स्पीयर लगा दिया।

इस बीच शेमस ने आकर रोमन रेंस पर अपना फिनिशर लगा दिया। उन्होंने इसके बाद Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करते हुए वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल कर लिया। शेमस ने काफी आसानी से जीत दर्ज की और वो नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए। रोमन रेंस की यह हार काफी ज्यादा शॉकिंग थी।

2- शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर ने WWE में ढेरों टाइटल्स जीते हैं। इस सुपरस्टार के लिए Money in the Bank 2019 पीपीवी निराशाजनक साबित हुआ था। शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया था। फ्लेयर की इस जीत से फैंस खुश नहीं थे।

मुकाबले के बाद बेली ने एंट्री की और उन्होंने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को फ्लेयर के ऊपर कैश-इन किया। बेली और शार्लेट फ्लेयर का यह टाइटल मैच 20 सेकंड्स में खत्म हो गया। बेली ने अपना फिनिशर लगाकर एक बड़ी जीत दर्ज की। फ्लेयर कुछ ही सैकेंड्स में अपने टाइटल को हार गईं।

1- जैफ हार्डी

जैफ हार्डी ने WWE में टॉप सुपरस्टार बनने के लिए काफी संघर्ष किया है। उन्होंने WWE में कुछ मौकों पर वर्ल्ड टाइटल भी जीते हैं। हार्डी ने Extreme Rules 2009 में ऐज को एक धमाकेदार मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। उनकी जीत से हर एक फैन काफी खुश था।

फैंस की खुशी को सीएम पंक ने पूरी तरह से खराब कर दिया। उन्होंने कुछ ही मिनटों में हार्डी पर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। यह मैच लगभग 1 मिनट तक चला और सीएम पंक नए चैंपियन बन गए। हार्डी के लिए यह मैच भूलने लायक था क्योंकि वो अपनी बड़ी जीत को ज्यादा समय तक सेलिब्रेट ही नहीं कर पाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now