Clash of Champions के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान

WWE Clash Of Champions पीपीवी में अपने भाई से लड़ेंगे रोमन रेंस
WWE Clash Of Champions पीपीवी में अपने भाई से लड़ेंगे रोमन रेंस

WWE का अगला बड़ पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस (Clash Of Champions) होने वाला है और इसके लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस हफ्ते WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मैच हुआ, जिसमें जे उसे ने सभी को चौंकाते हुए जीत दर्ज की। अब Clash of Champions पीपीवी में दो भाई रोमन रेंस और जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।

इस हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिलेगा। पहले इस मैच में बिग ई, शेमस, किंग कॉर्बिन और मैट रिडल के बीच होने वाला था, लेकिन शेमस द्वारा बिग ई के ऊपर किए गए खतरनाक अटैक के कारण बिग ई इस मैच से बाहर हो गए। इसके बाद बिग ई की जगह इस मैच में जे उसो को शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 4 सितंबर 2020

SmackDown के मेन इवेंट में शेमस, मैट रिडल, किंग कॉर्बिन और जे उसो के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान चारों सुपरस्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह एक्शन पैक मैच भी रहा। शो के अंतिम समय में कॉर्बिन ने रिडल को एंड ऑफ डेज देना चाहा, लेकिन शेमस ने कॉर्बिन को ब्रोग किक दे दी। इसके बाज रिडल ने शेमस और कॉर्बिन को जबरदस्त मूव दिया। हालांकि इसके बाद जे उसो ने चौंकाते हुए मैट रिडल को उसो स्पलैश दिया और पिनफॉल के जरिए इस मैच में जीत दर्ज की।

Clash Of Champions में अपने भाई के खिलाफ होगा रोमन रेंस का मैच

अब यह बात तय हो गई है कि Clash Of Champions रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब Clash of Champions पीपीवी के लिए फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है, क्योंकि पहली बार यह दोनों भाई एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे।

इससे पहले SmackDown में अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रोमन रेंस नजर आए थे। रोमन रेंस ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि Clash of Champions पीपीवी में उनका मैच किसके खिलाफ होगा, वो उनकी बुरी हालत करने वाले हैं। जब जे उसो ने रोमन रेंस को शुक्रिया कहा, लेकिन रेंस ने साफ कहा कि वो अपने दम पर इस मैच को जीत सकते है या नहीं।

हालांकि जे उसो ने सभी को चौंकाते हुए इस मैच को जीत लिया और अब वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे। Clash Of Champions पीपीवी 27 सितंबर (भारत में 28 सितंबर) को लाइव आएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now