WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 27 अगस्त, 2019

स्मैकडाउन का एक और शानदार शो
स्मैकडाउन का एक और शानदार शो

इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के धमाकेदार शो के बाद फैंस को स्मैकडाउन का भी धमाकेदार शो देखने को मिला। शो के शुरूआत में जहां अच्छे मुकाबले देखने को मिले तो वहीं शो के आखिर में रोमन रेंस का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रैसलर्स से हुई

यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन के शो की बुकिंग पर खास ध्यान दे रहा है और यही कारण है कि फैंस को हर हफ्ते लगातार धमाकेदार शो देखने को मिल रहे हैं।

स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में कंपनी से नई स्टारोलीइन का इशारा किया है। आने वाले दिनों में हमें नई दुश्मनियां देखने को मिल सकती हैं। शो में हुए मुकाबलों और सैगमेंट ने फैंस का काफी मनोरंजन किया। इसी कड़ी में हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो लेकर आए हैं।

रैंडी ऑर्टन ने कोफी किंग्सटन पर बुरी तरह से हमला किया

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट मैच में अली ने बडी मर्फी को हराया, यह एक शानदार मुकाबला था

youtube-cover

द मिज़ और सैमी जेन का जबरदस्त सैगमेंट, इस दौरान शिंस्के नाकामुरा का दखल देखने को मिला

youtube-cover

बेली ने सिंगल्स मुकाबले में लेसी इवांस को हराया

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने बिग ई को हराया, इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला

youtube-cover

इलायस के सैगमेंट दौरान केविन ओवेंस का दखल जिसके बाद ड्रेक मेवरिक नए 24/7 चैंपियन बन गए

youtube-cover

चैड गेबल ने शैल्टन बैंजामिन को हराया (किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट मैच)

youtube-cover

शो के आखिर में रोमन रेंस का जबरदस्त सैगमेंट, इस दौरान रोमन ने डेनियल ब्रायन को जोरदार स्पीयर मारा

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now