सऊदी अरब की धरती पर WWE King of the Ring टूर्नामेंट जीतने वाले Superstar का नाम आया सामने, दिग्गज ने किया बड़ा दावा

जानिए WWE दिग्गज ने क्या बयान दिया?
जानिए WWE दिग्गज ने क्या बयान दिया?

Vince Russo: WWE King and Queen of the Ring 2024 का आयोजन 25 मई को सऊदी अरब में होगा। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है इस बार King of the Ring टूर्नामेंट का विजेता कौन बनेगा। WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कार्मेलो हेज इस समय कंपनी में अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत कम समय में उन्होंने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। हाल ही में उन्होंने कोडी रोड्स का भी सामना किया था। हालांकि, वो मैच हार हो गए थे लेकिन हेज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। रोड्स को उन्होंने अच्छी टक्कर दी थी।

WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में बैरन कॉर्बिन और कार्मेलो हेज के बीच King of the Ring का फर्स्ट राउंड मैच हुआ था। हेज ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। विंस रूसो का कहना है कि यहां पर पूर्व NXT चैंपियन को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है।Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए रूसो ने कहा कि जे उसो इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं लेकिन हेज अच्छा विकल्प होंगे। विंस के अनुसार,

मुझे दो विकल्प मिले हैं लेकिन मैं इसमें से किसी को भी क्रम में नहीं रखूंगा। जे उसो नीचे की तरफ आ रहे हैं और यहां से उन्हें पुश दिया जा सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि नए स्टार को यहां जीतना जरूरी है। इस लिहाज से में हेज की तरफ जाऊंगा। आप जानते हैं कि वो आगे जाकर सभी चीजों को करने में सक्षम हो सकते हैं। मैं पूरी तरह से कार्मेलो हेज के साथ जाऊंगा।

youtube-cover

क्या WWE द्वारा कार्मेलो हेज को आगे पुश दिया जाएगा?

एक बात तो तय है कि कार्मेलो हेज को कंपनी द्वारा आगे जाकर बड़ा पुश दिया जाएगा। रिंग में बहुत ही जबरदस्त काम वो करते हैं। उनके मूव्स और गति को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। NXT में भी उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था। इस वजह से ही उनकी एंट्री मेन रोस्टर में हुई है।

जे उसो भी पिछले एक साल से अच्छा काम कर रहे हैं। कई बड़े मैचों का हिस्सा वो रहे। टाइटल मैच भी उन्होंने लड़े लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सबसे अच्छी बात है कि उन्हें फैंस का समर्थन शानदार अंदाज में मिलता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now