टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय दिग्गज ने चुना स्क्वाड, गिल और राहुल को किया बाहर, केकेआर के गेंदबाज की सरप्राइज एंट्री

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होगा (photos: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होगा (photos: X)

Team India squad for T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के समापन के बाद, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है, जो इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जायेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में कौन-कौन से खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। बीसीसीआई द्वारा स्क्वाड की घोषणा किये जाने से पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड को चुना है, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल और केएल राहुल को जगह नहीं दी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सुरेश रैना ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड

जियो सिनेमा पर बात करते हुए बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी टीम में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को चुना है। वहीं, उन्होंने नंबर 3 पर विराट कोहली और 4 पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है। इसके अलावा रिंकू सिंह भी रैना की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रैना ने ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन को चुना है, दोनों का मौजूदा फॉर्म काफी जबरदस्त है। ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा सीएसके के पूर्व बल्लेबाज की पहली पसंद बने हैं। वहीं, रैना ने कहा कि शिवम दुबे या फिर हार्दिक पांड्या में से कोई एक दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर स्क्वाड में चुना जाना चाहिए।

स्पिन गेंदबाजों के तौर पर रैना ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए रैना ने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हर्षित राणा को चुना है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सुरेश रैना की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया/शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 11 जून से शुरू होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जायेगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now