Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे बिना पैसे खर्च किए डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं। इनका उपयोग करके आप गेम में बेहतरीन आयटम्स पा सकते हैं। डायमंड्स को खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन कई लोग मुफ्त में यह चीज़ पाने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में जानेंगे जिनसे डायमंड्स मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।


Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे बिना पैसे खर्च किए डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं

1- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स ऐप
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स ऐप

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स का उपयोग करके आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। यह काफी भरोसेमंद विकल्प है और आप इसमें कुछ आसान सर्वे का हिस्सा बन सकते हैं। आप यहां से प्ले क्रेडिट्स कमा सकते हैं और जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं।


2- Swagbucks ऐप

Swagbucks ऐप अच्छा विकल्प है
Swagbucks ऐप अच्छा विकल्प है

Swagbucks एक शानदार GPT वेबसाइट और ऐप है। इसमें आपको सर्वे, क्विज और अन्य तरह के विकल्प मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके आप पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। इन पॉइंट्स को रिडीम करते हुए आप PayPal में पैसे या गूगल प्ले कार्ड खरीद सकते हैं। बाद में उनकी मदद से Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं।


3- गिवअवे और कस्टम रूम्स

गिवअवे और कस्टम रूम्स
गिवअवे और कस्टम रूम्स

कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश में होते हैं। ऐसे में उनके द्वारा गिवअवे और कस्टम रूम मैचों का आयोजन किया जाता है। इनमें हिस्सा लेकर जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं। गिवअवे में हिस्सा लेने पर किस्मत से ही डायमंड्स जीते जा सकते हैं। दूसरी ओर कस्टम रूम मैचों में आप अपनी स्किल्स दिखाकर जीत दर्ज कर सकते हैं।

नोट: आपको डायमंड जनरेटर्स से पूरी तरह से दूर रहना चाहिए। यह पूरी तरह फेक होते हैं और आपके अकाउंट को इनसे खतरा होता है।

App download animated image Get the free App now