पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने देश को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में उसका छठा गोल्ड मेडल दिलाकर सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। पुरुषों की हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में सुधीर ने 208 किलो और 212 किलो का भार उठाकर कुल 134.5 अंक कमाकर नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड भी स्थापित किया। सुधीर के मेडल जीतते ही ट्विटर पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल के प्रति सुधीर के समर्पण की तारीफ की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सुधीर लगातार अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इस बार उन्होंने पैरा खेलों में मेडल जीत पदक संख्या को बढ़ाया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी सुधीर की उपलब्धि पर उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉमनवेल्थ खेलों में देश को उसका पहला पावरलिफ्टिंग गोल्ड दिलाने पर बधाई दी। सीएम ने सुधीर को उनके भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सुधीर की पैरा पावरलिफ्टिंग की ताकत की तारीफ की और लिखा कि उनके गोल्ड की कीमत दोगुनी है क्योंकि एक पैरा ऐथलीट ने ये कारनामा किया है। आनंद महिंद्रा लगातार कॉमनवेल्थ खेल में पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट कर रहे हैं।
टोक्यो ओलंपिक खेलों में देश को जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने भी सुधीर को उनके ऐतिहासक मेडल की बधाई दी।
वहीं 2004 एथेंस ओलंपिक में देश के लिए ट्रैप शूटिंग का सिल्वर मेडल जीतने वाले शूटर और वर्तमान में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर सुधीर के प्रदर्शन को सराहा। पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक ने सुधीर के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की और उन्हें नया गेम्स रिकॉर्ड बनाने पर शुभकामनाएं दीं।