फाफ डू प्लेसी

IND vs SA: भारत की जीत के बाद फाफ डू प्लेसी ने दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मेहमान कप्तान ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए जीत का हकदार बताया। उन्होंने भारत को उनकी जमीन पर खेलते हुए सीरीज में हराना काफी मुश्किल कार्य बताया।

फाफ डू प्लेसी ने कहा कि भारतीय टीम सीरीज जीतने की हकदार है क्योंकि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। उपमहाद्वीप में पहली पारी काफी अहम होती है। भारतीय टीम को उनकी जमीन पर आकर हराना काफी मुश्किल कार्य है। रिकॉर्ड देखने पर यह बात साबित हो जाती है। विराट कोहली का दोहरा शतक और भारत की बल्लेबाजी देखी जाए, तो मैं कहूँगा कि इसके लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना जरूरी है।

Ad

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने सीरीज में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद जताई

खुद की टीम की पराजय पर बात करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने कहा दो दिन फील्डिंग के बाद थकान हो जाती है। खराब बल्लेबाजी की वजह से हम मैच में हार गए। पिच और गेंदबाजी समन्वय के बारे में डू प्लेसी ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला बिलकुल सही बताया।

फाफ डू प्लेसी की बातों पर गौर करें तो देखा जा सकता है कि उनके बल्लेबाजों ने कैसा खेल दिखाया। कहा जा सकता है कि बल्लेबाजी उनकी कमजोर कड़ी रही और यही उनकी हार का बड़ा कारण बनी। हालांकि गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम दोनों पारियों में फ्लॉप रहा। एक बुरी खबर यह भी उनके लिए रही कि केशव महाराज रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें कंधे में चोट की वजह से फिट नहीं पाया गया। तीसरे मैच में बगैर मुख्य स्पिनर के खेलना दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात नहीं होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda