• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: बेस्ट इलेवन जो सनराइजर्स हैदराबाद को हरा सकती है
केन विलियमसन

आईपीएल 2019: बेस्ट इलेवन जो सनराइजर्स हैदराबाद को हरा सकती है

न्यूज़ीलैंड के कप्तान व मध्य क्रम बल्लेबाज़ केन विलियमसन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल इतिहास की सबसे मशहूर टीमों में से एक है। अपने अब तक के आईपीएल करियर में इस टीम ने हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, और साल 2016 का खिताब अपने नाम किया है।

Ad

जहाँ केन विलियमसन, डेविड वार्नर , युसूफ पठान और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम को अनुभव से भरते हैं, वहीं दूसरी ओर रशीद खान और खलील अहमद इस टीम के सबसे वरिष्ठ युवा खिलाड़ी हैं।

Ad

साल 2018 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया था, और 14 में से 9 मुकाबले जीतकर लीग स्टेज में टॉप किया था। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद यह टीम आईपीएल खिताब पे कब्ज़ा करने में असफल रही थी। आईपीएल का 12वां संस्करण शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा है, और सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी। आज इस लेख में हम एक ऐसी आईपीएल इलेवन की बात करेंगे, जो विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल के आईपीएल में हराने का पूरा दम रखती हैं।

Ad

सलामी बल्लेबाज़: शेन वॉटसन और के एल राहुल

Ad
चेन्नई के लिए बल्लेबाज़ी करते शेन वॉटसन
Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले शेन वॉटसन इस प्लेइंग इलेवन के पहले सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेल सकते हैं। साल 2018 के आईपीएल में उन्होंने 15 मुकाबलों में 39.64 की औसत और 154.5 के स्ट्राइक रेट से 555 रन बनाए , जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थे। रन बनाने के साथ साथ उन्होंने 41.8 की औसत और 8.96 की इकॉनमी के साथ 6 विकेटें भी निकाली थी, जो उनके ऑलराउंडर खेल को पूर्ण तरीके से दर्शाता है।

Ad
Ad

दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ केे एल राहुल आईपीएल के सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। साल 2018 के आईपीएल में उन्हें किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका मिला, जिसे उन्होंने काफी अच्छे से भुनाया। राहुल ने 14 मुकाबलों में 158 के स्ट्राइक रेट से 659 रन जड़े, जिसमे आईपीएल 2018 का सबसे तेज़ अर्धशतक भी शामिल था। केे एल राहुल जैसा बल्लेबाज़ इस प्लेइंग इलेवन में विकेट कीपर के रूप में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

मध्य क्रम: सुरेश रैना, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी

Ad

सुरेश रैना की बात करें, तो अपने अब तक के आईपीएल करियर में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 176 मुकाबलों में 34 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 4985 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी इस प्लेइंग एलेवेन के मध्य क्रम को बनाते हैं।

दूसरी ओर विराट कोहली की बात की जाए, तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 163 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 38.35 की औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाए हैं।

Ad

इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मध्य क्रम को मज़बूत बनाने का काम करते है भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी। यह खिलाड़ी अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाज़ के छक्के छुड़ा सकता है और तेज़ी से रन बनाने में पूरी तरीके से सक्षम है। साल 2018 के उनका प्रदर्शन काफी उम्दा रहा था, जिसके चलते वह इस टीम में अपनी जगह बनाते हैं।

आल राउंडर: सुनील नरेन और किरोन पोलार्ड

आईपीएल में अपना जौहर दिखाते हुए पोलार्ड ने 132 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 28.13 की औसत और 145.73 के स्ट्राइक रेट से 2476 रन बनाए हैं। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 56 विकेट भी दर्ज हैं। कोलकाता नाईटराइडर्स के सुनील नारायण और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले किरोन पोलार्ड इस प्लेइंग इलेवन के आल राउंडर्स बन सकते हैं। दोनों ही वेस्ट इंडियन खिलाड़ियों के पास लम्बे शॉट मारने की असाधारण क्षमता है, जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों ने 140 के ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Ad

दूसरी ओर केकेआर के लिए खेलने वाले सुनील नारायण इस प्लेइंग इलेवन के दूसरे आल राउंडर के रूप में खेल सकते हैं। साल 2018 के आईपीएल में उन्होंने 16 मुकाबलों में 22.3 की औसत और 190 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे, जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल थे। रन बनाने के साथ साथ उन्होंने 17 विकेटें भी निकाली थी, जो उनके आल राउंडर खेल को पूर्ण तरीके से दर्शाता है।

गेंदबाज़ : युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो और जसप्रीत बुमराह

युजवेंद्र चहल

केकेआर के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव और आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में अपनी जगह बनाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Ad

कुलदीप यादव ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 31 मुकाबलों में 24.5 की औसत और 8.2 की इकॉनमी के साथ 35 विकेटें ली , जबकि युजवेंद्र चहल ने अपने 70 आईपीएल मुकाबलों में 23.56 की औसत और 7.7 की इकॉनमी के साथ 82 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह

हैदराबाद की टीम को अगर कम स्कोर पर रोकना है, तो जसप्रीत बुमराह और ड्वेन ब्रावो जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में जगह मिलनी चाहिए।

ड्वेन ब्रावो

61 मुकाबलों में मुंबई के स्टार गेंदबाज़ बुमराह ने 28.2 की औसत और 7.79 की इकॉनमी से 63 विकेटें अपने नाम की है। वहीं दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो ने अपने 122 आईपीएल मुकाबलों में 23.9 की औसत और 8.4 की इकॉनमी से 136 विकेटें अपने नाम की है ।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda