• Sports News
  • WWE
  • SummerSlam
  • SummerSlam 2019:  जॉन सीना के लिए 3 जबरदस्त विरोधी

SummerSlam 2019:  जॉन सीना के लिए 3 जबरदस्त विरोधी

जॉन सीना ने 2018 में बहुत कम मैच लड़े और फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दिया। इस साल भी वह कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में बहुत कम मैच लड़े हैं, वह अब WWE की टीवी टेपिंग्स पर भी नहीं आते हैं। वह अंतिम बार रैसलमेनिया 35 में WWE में दिखे थे।

Ad

हालांकि अभी भी कोई नहीं बता सकता है कि वह कब WWE में वापसी करने वाले हैं। वह किसी कारण से सुपर शोडाउन में नहीं आ रहे हैं। वह समर के सबसे बड़े इवेंट यानी समरस्लैम से पहले वापसी कर सकते हैं।

Ad

पिछले कुछ समय से WWE की रेटिंग्स में भारी गिरावट आ रही हैं। अगर जॉन सीना वापसी कर लेते हैं तो WWE की व्यूअरशिप में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। वह रॉ और स्मैकडाउन पर आकर किसी भी रैसलर के साथ फ़्यूड कि शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम में जॉन सीना के लिए 3 जबरदस्त प्रतिद्वंद्वी के बारे में।

Ad

#3 ड्रू मैकइंटायर

Ad
Ad

अगर विंस मैकमैहन को जॉन सीना के लिए किसी तगड़े विरोधी को चुनना हो तो ड्रू मैकइंटायर एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। बहुत से लोगों को शायद पता नहीं होगा कि WWE में पहले भी जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर ने एक टैग टीम मैच में एक दूसरे का सामना किया है।

Ad

2010 के ब्रेगिंग राइट्स पीपीवी में जॉन सीना और डेविड ओटूंगा ने ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। उस समय के ड्रू और आज के ड्रू मैकइंटायर में बहुत ज्यादा फर्क है।

Ad

मैकइंटायर WWE का भविष्य है, इसलिए कंपनी ने भी उनकी वापसी के बाद से ही उन्हें अच्छा पुश दिया है। जॉन सीना उन्हें कंपनी का टॉप स्टार बनाने में मदद कर सकते हैं।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 लार्स सुलिवन

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में लम्बे, छोटे और मोटे आदि प्रकार के रैसलर्स के खिलाफ मैच लड़े हैं। उन्होंने द ग्रेट खली और मार्क हेनरी जैसे दिग्गज कद-काठी के सुपरस्टार्स को भी हराया है। अब उन्हें युवा रैसलर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रयास करने चाहिए।

Ad

लार्स सुलिवन WWE के टॉप स्टार बन सकते हैं। उनका डेब्यू काफी अच्छा रहा, उन्होंने अभी तक WWE के किसी भी टॉप स्टार के साथ मैच नहीं लड़ा है। उन्होंने अभी तक कंपनी के जॉबर को ही ढेर किया है।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE रैसलमेनिया 35 के लिए लार्स सुलिवन और जॉन सीना के बीच मैच प्लान कर रही थी, लेकिन लार्स सुलिवन के चोटिल हो जाने के कारण यह मैच रद्द करना पड़ा। WWE इन दोनों के मैच को अब समरस्लैम के बुक कर सकती हैं। यह सुलिवन के लिए कंपनी में नाम बनाने का अच्छा मौका होगा।

#1 द अंडरटेकर

जॉन सीना और द अंडरटेकर WWE के इतिहास के दो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध टॉप स्टार्स हैं। उन्होंने रैसलमेनिया 34 में मैच लड़ा था, लेकिन यह मैच फैंस की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया। वह मैच बहुत जल्दी खत्म हो गया था।

Ad

उस मैच में द डेडमैन ने जॉन सीना को एकतरफा हरा दिया था। अंडरटेकर 7 जून को होने वाले सुपर शोडाउन में मैच लड़ने वाले हैं। वह पिछले कुछ समय से WWE में निरन्तर रूप से दिखाई दे रहे हैं। अगर WWE उन्हें मैच लड़ने के लिए मना लेती है तो वह समरस्लैम में मैच लड़ सकते हैं।

अगर वह आते हैं तो WWE के पास द डेडमैन के लिए जॉन सीना से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। विंस मैकमैहन दोनों के बीच मैच करवाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda