• Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • Royal Rumble मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण 
पूर्व चैंपियन रोमन रेंस रॉयल रंबल 2020 मैच नहीं जीत पाए

Royal Rumble मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण 

रॉयल रंबल पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा। मेंस और विमेंस दोनों रॉयल रंबल मुकाबले जबरदस्त थे। विमेंस रॉयल रंबल मैच में शार्लेट फ्लेयर ने शायना बैज़लर को एलिमिनेट करके जीत हासिल की थी। इसके अलावा मेंस रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली।

Ad

मेंस रॉयल रंबल मैच में कई सारी बड़ी चीज़ें हुई। ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, वहीं WWE के दिग्गज ऐज की वापसी देखने को मिली। कीथ ली और मैट रिडल जैसे बड़े NXT सुपरस्टार्स भी रॉयल रंबल मैच में नजर आए।

Ad

खैर अंतिम दौर में रैंडी ऑर्टन, ऐज, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर बचे थे। ऑर्टन और ऐज के बाहर होने के बाद लग रहा था कि द बिग डॉग रोमन रेंस को जीत मिलेगी लेकिन ड्रू ने हर एक फैन को चौंकाकर बड़ी जीत हासिल की।

Ad

सबके मन में सवाल होगा कि आखिर रोमन रेंस की रॉयल रंबल मैच में हार क्यों हुई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की हार हुई।

Ad

#3 वह पहले भी रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं

Ad
Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस ने 2015 में रॉयल रंबल मैच जीता था और यह उनके शुरुआती करियर का सबसे बड़ा पल था। इसके बाद वह टॉप स्टार बन गए थे। रोमन रेंस को 2020 के रॉयल रंबल मैच को जीतने की कोई जरूरत नहीं थी।

Ad

रॉयल रंबल मैच अक्सर नए सुपरस्टार्स जीतते हैं। शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस खुद एक उदाहरण है। रॉयल रंबल जीतने के बाद दोनों सुपरस्टार्स टॉप रेसलर बन गए। WWE ने रॉयल रंबल जीत चुके सुपरस्टार को फिर विजयी बनने का मौका नहीं दिया और यह एक सही निर्णय साबित हुआ है।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

#2 फैंस की बू से बचने के लिए

Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस को हमेशा से ही रॉयल रंबल मैचों में बू मिलते आ रही है। 2015 के दौरान द रॉक भी इस सुपरस्टार को बचा नहीं सके थे। 2020 के रॉयल रंबल मैच में भी रोमन को धीरे-धीरे बू मिलने लग गयी थी।

अगर वह मैच जीत जाते तो शायद उन्हें फिर फैंस की ओर से खराब रिएक्शन मिलना शुरू हो जाता। WWE ने रोमन रेंस को ज्यादा बू मिलने से बचने के लिए उन्हें रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल नहीं करने दी।

#1 रोमन रॉयल रंबल जीत के बिना भी टाइटल स्टोरीलाइन में आ सकते हैं

Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस लंबे समय से टाइटल स्टोरीलाइन में नहीं है और रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत के साथ लग रहा है कि वह फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आएंगे। WWE इसकी शुरुआत रॉयल रंबल जीत से भी कर सकता था।

रोमन रेंस एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतकर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आ सकते थे। यह बात तो हर एक फैन जानता है कि रोमन को टाइटल मैच में आने के लिए रॉयल रंबल मैच की जरूरत नहीं है। वह किसी भी तरह से मैच पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda