जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक है। उन्होंने WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। वह रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार चैंपियनशिप जीत वाले सुपरस्टार है। WWE ने उन्हें शुरुआत से ही टॉप स्टार के रूप में देखा है।
जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था और उस समय के टॉप स्टार कर्ट एंगल को मैच में हराया था। WWE चैंपियनशिप के अलावा उन्होंने US और टैग टीम टाइटल को भी अपने नाम किया है। WWE के अलावा वह बुक लिखने के साथ ही फिल्मों में भी काम करते हैं।
जॉन सीना ने WWE के लगभग हर दिग्गज सुपरस्टार के साथ फ़्यूड की है। उन्होंने ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस और ऐज जैसे टॉप स्टार्स के साथ रिंग में काम किया है। जॉन सीना ने कई सारे सुपरस्टार को हराया भी है। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने कभी भी नहीं हराया।
इसलिए आज हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें जॉन सीना ने कभी नहीं हराया।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुए
#5 नेविल
नेविल को NXT के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था। उन्होंने NXT की शुरुआत में ट्रिपल एच की बहुत मदद की। उन्होंने NXT टैग टीम चैंपियनशिप और NXT चैंपियनशिप को भी जीता है। मेन रोस्टर पर वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने एक मैच में जॉन सीना पर जीत हासिल की थी।
2015 में जॉन सीना ने US चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा था, जिसमें नेविल ने उनके चैलेंज को स्वीकार किया था। इस मैच में रूसेव ने इंटरफेयर करके नेविल पर अटैक किया था, जिसकी वजह से नेविल को डिस्क्वालिफिकेशऩ के जरिए जीत मिल गयी। वह चैंपियनशिप तो नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने WWE दिग्गज को जरूर हराया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं