• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • Raw में समोआ जो के कमेंट्री डेस्क पर नज़र आने के 5 बड़े कारण
रॉ की कमेंट्री डेस्क

Raw में समोआ जो के कमेंट्री डेस्क पर नज़र आने के 5 बड़े कारण

इस हफ्ते रॉ की शुरुआत बैकी लिंच और शार्लेट के सैगमेंट से हुई थी लेकिन कुछ मिनटों बाद ही द आइकॉनिक्स की एंट्री हुई। अभी बैकी-शार्लेट और द आइकॉनिक्स के बीच मैच शुरू भी नहीं हुआ था कि तभी समोआ जो ने एंट्री ली जो कमेंट्री करने के लिए बाहर आए थे।

Ad

कमेंट्री डेस्क पर उन्होंने विस जोसेफ और जैरी लॉलर को जॉइन किया लेकिन यहाँ डियो मैडिन मौजूद नहीं रहे थे। असल में सबसे बड़ा कारण यह था कि ब्रॉक लैसनर द्वारा हमले के कारण डियो मैडिन को कमेंट्री से कुछ समय के लिए आराम दिया गया है।

Ad

अब सवाल यह है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस रोल के लिए समोआ जो को ही क्यों चुना। इस आर्टिकल में हम समोआ जो पर ही चर्चा करने वाले हैं कि वो इन दिनों फाइट क्यों नहीं कर रहे हैं और कमेंट्री डेस्क पर जैरी लॉलर और जोसेफ को उन्होंने ही जॉइन क्यों किया।

Ad

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

Ad

# समोआ जो फिलहाल चोटिल हैं

Ad
Expand Tweet
Ad

सितंबर 2019 में हुए किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही समोआ जो रिंग में नहीं उतरे हैं। उस सेमीफाइनल मैच के दौरान उन्हें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था। यह अच्छी बात है कि WWE उन्हें लगातार ऑन-स्क्रीन आने का मौका दे रही है और यह भी मानने वाली बात है कि वो केवल डॉक्टरों द्वारा क्लीन चिट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Ad

रिंग में तो समोआ जो खुद को काफी बार साबित कर चुके हैं और अब जब उन्हें कमेंट्री रोल दिया गया है, इसमें भी वो अच्छा काम कर रहे हैं। ये चीजें दर्शाती हैं कि समोआ जो, हजारों में नहीं बल्कि लाखों में एक पाए जाने वाले रेसलर हैं।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# अच्छे प्रोमो देने में माहिर हैं

Expand Tweet
Ad

WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके पास बेहतरीन माइक स्किल्स हैं और वो लगातार बेहतरीन प्रोमो देते रहते हैं। समोआ जो को भी इस लिस्ट में शामिल करने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि द मिज की तरह वो भी बड़ी शिद्दत के साथ प्रोमो देते आए हैं।

WWE बैकस्टेज शो और NXT किकऑफ पैनल में भी उन्हें कई बार देखा जा चुका है, जहाँ उन्होंने कई बार दर्शाया है कि उनके पास माइक पर बोलने की क्षमता है। जितना भी समय उन्होंने डेस्क पर बिताया है उससे साफ पता चलता है कि वो डियो मैडिन के सबसे बेहतर विकल्प थे।

ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि वो जैरी लॉलर के नख्शे कदम पर चल रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद जैरी की ही तरह कमेंट्री डेस्क पर भी सफल साबित होंगे।

यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ में इशारों-इशारों में बताई

# WWE को NXT ऑडियंस से जोड़े रखना कंपनी की मजबूरी बन चुकी है

Expand Tweet
Ad

विस जोसेफ अपना काम बड़े ही बेहतर ढंग से करते हैं लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो WWE कॉरपोरेट टीम का हिस्सा होने से ज्यादा कुछ नहीं हैं। वहीँ जब जैरी लॉलर पर नजर जाती है तो वो पिछले काफी समय से कमेंट्री कर रहे हैं, इसलिए फिलहाल फैंस से खुद को कनेक्ट कर पाना उनके लिए संभव नहीं है।

बहुत से ऐसे फैंस हैं जो रॉ और स्मैकडाउन से ज्यादा AEW देखना पसंद करते हैं। यहीं नहीं NXT भी इस मामले में WWE की मेन ब्रांड्स से आगे ही नज़र आती है।

इसलिए WWE फैंस को इन दिनों NXT की ऑडियंस से कनेक्ट करना कंपनी की मजबूरी बन चुकी है। समोआ जो की पर्सनैलिटी अच्छी है, वो खुद NXT के बड़े सुपरस्टार रहे हैं इसलिए वो खुद को भी और साथ ही रेसलिंग फैंस को भी NXT से जोड़े रखते हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो के मैच में जुड़ी नई शर्त

# फैंस डियो मैडिन से ज्यादा समोआ जो को देखना पसंद कर रहे हैं

Expand Tweet
Ad

डियो मैडिन ने NFL से WWE में कदम रखा है इसलिए इतने कम समय में उनके लिए इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल पाना संभव नहीं था। सच्चाई यहीं थी कि डियो बड़े WWE इवेंट्स में कमेंट्री करने के लिए तैयार नहीं थे। वहीँ समोआ जो रेसलिंग यूनिवर्स का जाना माना नाम हैं जिससे उन्हें खुद को फैंस से कनेक्ट करने में आसानी होती है।

हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उन्हें जल्द से जल्द रिंग में वापस देखना चाहते हैं लेकिन जब तक वो चोटिल हैं यही डेस्क उनके लिए सबसे बेहतर चीज प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज 2019 में हो सकती हैं

# इसी डेस्क से होगी एक नई दुश्मनी की शुरुआत

Expand Tweet
Ad

कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर ने डियो मैडिन पर हमला किया था इसलिए फैंस के मन में एक उम्मीद जग उठी थी कि समोआ जो के साथ भी कोई ऐसा ही कुछ कर सकता है। संभव है कि 'जो' की अगली फ्यूड की शुरुआत इसी डेस्क से हो।

जाहिर तौर पर यह किसी दुश्मनी को शुरू करने का बेहतरीन तरीका है। वहीँ जिस तरह का प्रतिक्रिया 'जो' को मिल रहा है उससे यह भी अंदाजा लगाना कोई गलत नात नहीं है कि वो बेबीफेस टर्न भी ले सकते हैं।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda