अगले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज होगा। यहां पर रे मिस्टीरियो का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए होगा। रॉ के अंतिम एपिसोड में पॉल हेमन ने अब बड़ी शर्त इस मैच में डाल दी है। और रे मिस्टीरियो ने इस शर्त को स्वीकार भी कर लिया है। इन दोनों के बीच अब सर्वाइवर सीरीज में WWE चैंपियनशिप के लिए नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा। ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएThings just got even more EXTREME!@HeymanHustle has announced that @BrockLesnar's match with @reymysterio for the #WWEChampionship at #SurvivorSeries is now #NOHOLDSBARRED!#RAW pic.twitter.com/5SY5CJy6Ul— WWE (@WWE) November 19, 2019सर्वाइवर सीरीज 2019 में ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो के खिलाफ डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ समय में लैसनर द्वारा मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक पर किए गए लगातार हमले के बाद इस मैच की नींव पड़ी। इससे पहले मिस्टीरियो, ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए केन वैलासकेज को लेकर आए थे, हालांकि क्राउन ज्वेल में हुए मैच में केन, बीस्ट इन्कार्नेट को हराने में नाकामयाब रहे थे।इस मैच के बाद मिस्टीरियो ने सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया और कुछ हफ़्तों पहले रॉ के दौरान उन्होंने एक पाइप के जरिए बीस्ट की काफी बुरी पिटाई की थी। इसके बाद जल्द ही सर्वाइवर सीरीज के लिए इन दोनों के मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। लेकिन अब जब इस मैच में शर्त जुड़ गई है तो लैसनर को इसका फायदा मिलेगा। वो रे मिस्टीरियो को किसी भी चीज से मार सकते हैं। ये मैच अब शानदार होने वाला है। इस शर्त तो डालकर इस मैच का रोमांच और बढ़ा दिया है। इस मैच में रे के बेटे और केन वैलासकेज भी आ सकते हैं। "This Sunday, #SurvivorSeries, miracle or massacre? We all find out together." - @HeymanHustle #RAW pic.twitter.com/qwgFA3tYWA— WWE Universe (@WWEUniverse) November 19, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं