क्राउन ज्वेल पीपीवी में WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद अब ब्रॉक लैसनर अब सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। डब्लू डब्लू ई (WWE) के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों का ऐलान होना शुरू हो गया है और जिन मुकाबलों का अभी तक ऐलान हुआ है उनमें लैसनर बनाम मिस्टीरियो का मुकाबला भी शामिल है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैंक्राउन ज्वेल में जिस तरह से रे मिस्टीरियो ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए ब्रॉक लैसनर की पिटाई की थी उससे इनके बीच होने वाले मुकाबले के लिए दिलचस्पी और बढ़ गई है। इसके अलावा हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में भी मिस्टीरियो ने लैसनर को बुरी तरह से पीटा।इन सबके बीच फैंस चाहते हैं कि रे मिस्टीरियो सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर लें, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है। इसमें कोई शक नहीं है कि रे मिस्टीरियो एक बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो को चैंपियन नहीं बनना चाहिए।इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 5 कारणों पर जो यह बताते हैं कि सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिए।#5 ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर को नुकसान होगा Brock Lesnar just took out all of his frustrations on Dio Maddin!#RAW pic.twitter.com/G8Xb2RPHRf— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) November 5, 2019ब्रॉक लैसनर की गिनती कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रूप में होती है। वर्तमान समय में कंपनी के पास उनसे बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं है। रॉ हो या स्मैकडाउन या फिर पीपीवी सभी शो में लैसनर की उपस्थिति शो को हिट बनाने में मदद करती है।कंपनी ने कई मौके पर लैसनर को बचाने की कोशिश की है ऐसे में अगर सर्वाइवर सीरीज में लैसनर की हार होती है तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचेगा। लैसनर जो लगभग हर मौके पर अपने विरोधी पर हावी रहते हैं, एक हार उनके कैरेक्टर का पूरा मजा किरकिरा कर देगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं