एक WWE सुपरस्टार होना कितना मुश्किल है यह तो हम जानते ही है। एक प्रोफेशनल रेसलर का सपना होता है कि WWE जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बनें। जब रेसलर WWE का हिस्सा बन जाता है तो उसे कई बड़ी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है।
रेसलर का काम केवल रिंग में मुकाबला करने तक ही सीमित नहीं होता है। उसे रिंग के बाहर और रिंग के अंदर WWE के कई नियमों का पालन करना होता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 नियमों पर जिसे WWE सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है।
WWE में ड्रेस का खास तौर पर ध्यान रखना
जब एक रेसलर कंपनी में बड़ा सुपरस्टार बन जाता है तो उसे कंपनी में कई बड़ी जिम्मेदारियां मिल जाती है। कई जगहों पर सुपरस्टार्स को कंपनी को रिप्रेजेंट करना होता है और उस दौरान सबसे अहम सुपरस्टार्स की ड्रेस होती है।
WWE के नियमों के तहत मेल सुपरस्टार्स को यात्रा के दौरान सूट पहनना होता है ताकि वह प्रोफेशनल दिख सके और उनकी तस्वीरें अच्छी आ सके। आज के डिजिटल युग में तस्वीरों का कितना महत्व है यह तो हम सभी जानते ही हैं। WWE सुपरस्टार्स कंपनी के इस नियम को सख्ती से फॉलो करते हैं।