पिछले कुछ सालों में हमें WWE में कई शानदार दुश्मनियां देखने को मिली है और इन दुश्मनियों से हुए मुकाबले काफी यादगार रहे हैं। एक WWE सुपरस्टार को रिंग में दूसरे सुपरस्टार के साथ मुकाबले में बुक करना काफी कठिन होता है।
बावजूद इसके WWE की क्रिएटिव टीम बड़े ही शानदार तरीके से इनकी बुकिंग करती है। जैसा की हम सब जानते हैं कि WWE में सभी मुकाबले या दुश्मनी स्टोरीलाइन के तहत बुक की जाती है। कभी कभी ऐसा लगता है जैसे एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार के खून का प्यासा हो गया है।
ऑन स्क्रीन सुपरस्टार्स की दुश्मनी को देखकर फैंस सोचते हैं कि रियल लाइफ में भी इनके बीच कुछ ऐसा होगा लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि रियल लाइफ में ऐसा कुछ भी नहीं है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो ऑन स्क्रीन एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हैं लेकिन रियल लाइफ में वह एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। वहीं कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो बचपन से एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं।
#ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा
एटीट्यूड एरा और पोस्ट रैसलिंग के दिनों में ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार्स थी। दोनों सुपरस्टार्स के बीच उस समय जो दुश्मनी चल रही थी उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ट्रिश स्ट्रेटस कई मौको पर WWE विमेंस चैंपियन रह चुकी है तो वहीं लीटा उन्हें कई मौको पर टाइटल से दूर रखने के लिए जानी जाती थी।
WWE में ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा के बीच दुश्मनी को प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे खतरनाक दुश्मनी के रूप में जाना जाता है। लेकिन असल जिदंगी में ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा काफी अच्छी दोस्त है। दोनों सुपरस्टार्स कई मौको पर एक दूसरे के साथ नज़र आती है।
हाल ही में ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा WWE के ऑल विमेंस पीपीवी में टैग टीम रूप में नज़र आई थीं जहां उनका मुकाबला मिकी जेम्स और एलिसिया फॉक्स से हुआ था।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#द अंडरटेकर और केन
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर और केन रियल में बहुत अच्छे दोस्त है। अंडरटेकर और केन पहली बार 1995 में स्मोकी माउंटेन रैसलिंग में आमने-सामने आए जहां अंडरटेकर ने केन को हरा दिया। हाल ही में अंडरटेकर और केन सुपर शो डाउन में रियूनाइट होकर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ मुकाबले में शामिल हुए।
इसके बाद सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी में एक बार फिर अंडरटेकर और केन का मुकाबला ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स से हुआ। अंडरटेकर और केन WWE में दो भाई के रूप में एक स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान उनके बीच कई बार मुकाबले भी देखने को मिले।
इन सबके अलावा एक बार केन से अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को खत्म करने के लिए मुकाबला बुक करने के लिए कहा गया लेकिन केन ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। केन का अंडरटेकर के प्रति ऐसा व्यवहार यह दर्शाता है कि केन और अंडरटेकर का कितना सम्मान करते हैं।
#एज और क्रिश्चियन
हमारे ख्याल से हमें आपको एज और क्रिश्चियन के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियंस एज और क्रिश्चियन बचपन के दोस्त है। दोनों ही सुपरस्टार्स एक साथ बड़े हुए हैं और 90 के दशक में एक साथ इंडिपेंडेंट सर्किट में नज़र आए।
इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स WWE में 'द ब्रूड' के रूप में ऑन स्क्रीन एक दूसरे के भाई के रूप में देखें गए। दोनों सुपरस्टार्स ने टैग टीम के रूप में 7 बार WWE टैग टीम टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद एज और क्रिश्चियन दोनों सुपरस्टार्स ने सिंग्लस के रूप में कई टाइटल अपने नाम किए।
दोनों दोस्त WWE नेटवर्क में 'द एज एंड क्रिश्चियन शो' के होस्ट भी थे। साल 2012 में एज को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और इसमें उन्हें उनके सबसे अच्छे दोस्त क्रिश्चियन द्वारा शामिल किया गया। एज और क्रिश्चियन आज भी कई बड़े मौको पर एक साथ देखे जाते हैं।
#जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन
कई फैंस को इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है कि WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। WWE में ऑन स्क्रीन भले ही दोनों सुपरस्टार कई मुकाबलों में शामिल रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं है।
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन को आज की जनरेशन का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जाता है। ऑन स्क्रीन रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के पिता पर अटैक कर दिया था जो कि एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था। इससे रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना में ऑन स्क्रीन दुश्मनी काफी जबरदस्त हो गई।
दोनों सुपरस्टार्स रैसलमेनिया के मेन इवेंटर रहे हैं साथ ही दोनों मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट, रॉयल रंबल, WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स कंपनी के सबसे अहम फेस के रूप में जाने जाते हैं।
#शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच
शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच का WWE में सफर एटीट्यूड एरा के समय से शुरू हुआ जहां उनके साथ WWE की फीमले सुपरस्टार चायना नज़र आती थीं। इन्हें डी-जनरेशन एक्स के नाम से जाना जाता था। उस समय डी जनरेशन एक्स सबसे विवादित लव ट्रैंगल के रुप में जाना जाता था।
ऑन स्क्रीन दोस्त के रूप में नज़र आने के कुछ समय बाद दोनों सुपरस्टार्स रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त बन गए। एक इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच की पत्नी ने कहा कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की दोस्ती देखकर ऐसा लगा जैसे वह दोनों समलैंगिक हैं।
हाल ही में शॉन माइकल्स ने रिंग में वापसी की जहां वह ट्रिपल एच के साथ डीएक्स टैग टीम के रूप में अंडरटेकर और केन के साथ मुकाबले में नज़र आए। साल 2011 में ट्रिपल एच ने अपने सबसे अच्छे दोस्त शॉन माइकल्स को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।
लेखक: इज़राइल लुटेते, अनुवादक: अंकित कुमार