साल 2016 में WWE में पहली बार यूनिवर्सल टाइटल की एंट्री हुई। इसके बाद इस यूनिवर्सल टाइटल में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। WWE सुपरस्टार फिन बैलर कंपनी में पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने, हालांकि चोट के कारण उन्हें एक दिन बाद ही टाइटल छोड़ना पड़ा।
फिन बैलर के टाइटल छोड़ने के बाद केविन ओवंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। केविन ओवंस के चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग टाइटल की रेस में शामिल हुए और उन्होंने केविन ओवंस को हराकर टाइटल पर कब्जा जमाया। हालांकि गोल्डबर्ग ज्यादा दिनों तक चैंपियन नहीं रह सके और उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा। ब्रॉक लैसनर WWE में लगातार 504 दिनों कर यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे। आखिरकार रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर ना केवल यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया बल्कि लैसनर के लंबे समय से चैंपियन बने रहने के सफर को समाप्त किया।
रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फैंस काफी खुश थे लेकिन इसी बीच फैंस को रोमन रेंस की बीमारी के बारे में पता चला। घातक बीमारी ल्यूकीमिया के चलते रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ा और एक बार फिर लैसनर ने स्ट्रोमैन को हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया। WWE में इस समय कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अब तक यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए था।
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अब तक यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए था।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। पिछले एक साल से शानदार परफॉर्मेंस देने के बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के लिए कई बार मुकाबलों में शामिल हो चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
हमारे ख्याल से यह WWE की खराब बुकिंग का ही नतीजा है कि यूनिवर्सल टाइटल के सबसे बड़े दावेदार ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
ब्रे वायट
इस लिस्ट में ब्रे वायट का नाम देखकर कई फैंस हैरान होंगे लेकिन WWE में एक समय ऐसा भी था जब ब्रे वायट WWE के टॉप सुपस्टार में से एक थे। ब्रे वायट ने कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना, रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ शानदार मुकाबले दिए हैं।
ब्रे वायट ना केवल रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं बल्कि माइक कौशल में भी वह काफी शानदार हैं। ऐसे में यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ब्रे वायट अभी भी यूनिवर्सल टाइटल जीत नहीं पाए हैं। हमारे ख्याल से उन्हें अब तक यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए था।
फिलहाल पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट मेन रोस्टर से गायब है। पिछले काफी समय से उनकी खराब बुकिंग ने उनके कैरेक्टर को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। ब्रे वायट लंबे समय से एक अच्छी स्टोरीलाइन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि कंपनी उन्हें बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल करें।
फिन बैलर
हम सभी यह जानते हैं कि फिन बैलर ने साल 2016 में समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर पहली बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था लेकिन चोट के कारण अगले ही दिन उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। कई फैंस सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में फिन बैलर का नाम क्यों है।
हमारे ख्याल से यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के लिए फिन बैलर उचित दावेदार थे। इससे ना केवल फिन बैलर को मेन रोस्टर पर टॉप पर आने का मौका मिलता बल्कि यूनिवर्सल टाइटल को रॉ में ज्यादा बार डिफेंड करते हुआ देखा जा सकता।
लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार