प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ा नाम है और यहां काम करने वाले रेसलर्स किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। एक रैसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बने ताकि उसे पूरी दुनिया में एक पहचान मिल सके।
ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या दो से ज्यादा शादियां की
WWE में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो कंपनी का हिस्सा बनने के बाद बेहद पॉपुलर हुए। जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, डेनियल ब्रायन समेत ऐसे कई रेसलर्स हैं जो WWE में आने के बाद काफी पॉपुलर हो गए। हालांकि इसके लिए इन रैसलर्स ने कई साल कड़ी मेहनत भी की है।
इन रेसलर्स ने जब WWE में एंट्री की थी, तब इनका लुक बेहद अलग था और आज जब वह कई साल WWE में बिता चुके हैं तो उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स पर, जिनमें बेहद बदलाव देखने को मिला।
डेनियल ब्रायन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम डेनियल ब्रायन का है। कुछ ही सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जो डेनियल ब्रायन जैसे बन पाते हैं। उनका रेसलिंग स्टाइल्स और प्रोमो देने का तरीका उन्हें WWE का महान रैसलर बनाता है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि डेनियल ब्रायन में पिछले कुछ सालों में कितना बदलाव आया है।
साल 2019 डेनियल ब्रायन के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल वह कई शानदार मुकाबलों में शामिल हुए हैं लेकिन उनमें जो बदलाव रिटायरमेंट के बाद वापसी में देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि डेनियल ब्रायन ने कुछ साल पहले चोट के चलते रिंग से रिटायमेंट ले ली थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने रिंग में वापसी भी कर ली।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं