WWE में द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर ऐसे सुपरस्टार हैं जो अकेले दम पर शो को हिट बनाने की ताकत रखते हैं। वर्तमान में ब्रॉक लैसनर भले ही WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हो लेकिन फैंस में उनके लिए दीवानगी बरकरार है।
पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा होने के साथ-साथ लैसनर ने कंपनी में कई दोस्त बनाए तो कई सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हें वह नापसंद करते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो ब्रॉक लैसनर के अच्छे दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं।
पसंद करते हैं: सीएम पंक
आप इस बात पर यकीन करें या ना करें लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक दोस्त हैं लेकिन एक बात यह भी है वह एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।
सीएम पंक जब WWE छोड़कर चले गए और UFC में अपनी पहली फाइट लड़ने जा रहे थे तब ब्रॉक लैसनर ने सीएम पंक को शुभकामनाएं दी थी। इससे एक बात तो साफ है कि कहीं ना कहीं ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक के बीच दोस्ती है।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here