3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं

Brock Lesnar with The Undertaker and Vince McMahon

WWE में द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर ऐसे सुपरस्टार हैं जो अकेले दम पर शो को हिट बनाने की ताकत रखते हैं। वर्तमान में ब्रॉक लैसनर भले ही WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हो लेकिन फैंस में उनके लिए दीवानगी बरकरार है।

Ad

पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा होने के साथ-साथ लैसनर ने कंपनी में कई दोस्त बनाए तो कई सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हें वह नापसंद करते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो ब्रॉक लैसनर के अच्छे दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं।

पसंद करते हैं: सीएम पंक

Enter caption

आप इस बात पर यकीन करें या ना करें लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक दोस्त हैं लेकिन एक बात यह भी है वह एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।

Ad

सीएम पंक जब WWE छोड़कर चले गए और UFC में अपनी पहली फाइट लड़ने जा रहे थे तब ब्रॉक लैसनर ने सीएम पंक को शुभकामनाएं दी थी। इससे एक बात तो साफ है कि कहीं ना कहीं ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक के बीच दोस्ती है।

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

पंसद नहीं करते हैं: ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover
Ad

ऊपर दिए गए वीडियो को देखने के बाद शायद हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि ब्रॉक लैसनर निश्चित रूप से ब्रॉन स्ट्रोमैन को पसंद नहीं करते हैं। ब्रॉक लैसनर कभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को सीरियस नहीं लेते है और रॉ में इसका साफ उदाहरण देखा जा सकता है।

ऊपर दिया गया वीडियो रॉयल रंबल का है जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने घुटने से लैसनर को मारते हैं, जिसके बाद गुस्से में लैसनर उनके चेहरे पर जोरदार पंच मारते हैं।

पसंद करते हैं: गोल्डबर्ग

Lesnar and Goldberg

यह कई फैंस के लिए चौंकाने वाली बात होगी लेकिन ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग काफी लंबे से एक दूसरे के दोस्त हैं। यह लैसनर की दोस्ती ही थी जब वह गोल्डबर्ग के खिलाफ 90 सेकेंड में हार के लिए तैयार हो गए थे।

Ad

इसके अलावा गोल्डबर्ग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं लैसनर को निजी तौर पर जानता हूं, मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। हमारे ख्याल से गोल्डबर्ग के ये बातें इनकी दोस्ती को बंया करने के लिए काफी हैं।

पंसद नहीं करते हैं: क्रिस जैरिको

Lesnar and Jericho

क्रिस जैरिको ऐसे सुपरस्टार हैं जो शायद किसी भी रैसलर का सामना करने से नहीं डरते हैं। समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन की खूब पिटाई की। रैंडी ऑर्टन की पिटाई के बाद क्रिस जैरिको, लैसनर के सामने आ गए।

Ad

कहा जाता है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच उस समय बात इतनी बढ़ गई कि खुद ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन को आकर इनके बीच बचाव करना पड़ा।

पसंद करते हैं: द अंडरटेकर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर कई मौके पर एक दूसरे का सम्मान करते हुए नज़र आए हैं। इससे हम कह सकते हैं कि दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं।

ब्रॉक लैसनर के लिए अंडरटेकर के प्रति इज्जत तब और बढ़ गई जब अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 30 में अपनी विनिंग स्ट्रीक तोड़ने के लिए लैसनर के खिलाफ हार की हामी भरी।

पसंद नहीं करते हैं: डीन एम्ब्रोज़

Dean Ambrose

रैसलमेनिया 32 में डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले के बाद डीन एम्ब्रोज़ का कहना था कि ब्रॉक लैसनर इस मुकाबले में कुछ भी नहीं करना चाहते थे।

डीन ने कहा कि ब्रॉक लैसनर कभी भी मुकाबलों में ज्यादा काम नहीं करना चाहते हैं। डीन का कहना था कि इस मुकाबले के लिए उनके पास विजन था और साथ ही करने के लिए कई शानदार चीजें लेकिन ब्रॉक ज्यादा कोशिश नहीं करना चाहते थे।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications